25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे के बाद हटा जाम

सिमरिया : पुलिस प्रशासन के दबाव में 36 घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया. जाम हटने के बाद मालवाहक वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. वाहन मालिक व चालकों ने जाम हटने के बाद राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बगरा-बालूमाथ पथ कसारी मोड़ के पास हाइवा की चपेट में […]

सिमरिया : पुलिस प्रशासन के दबाव में 36 घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया. जाम हटने के बाद मालवाहक वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. वाहन मालिक व चालकों ने जाम हटने के बाद राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बगरा-बालूमाथ पथ कसारी मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से दो युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. 19 घंटे के बाद लोगों ने यात्री वाहनों को परिचालन करने में छूट दी.

इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 11 बजे पुलिस व प्रखंड प्रशासन के लोग उक्त स्थल पर पहुंच कर जाम हटाया. विधायक गणेश गंझू ने मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से आये दिन दुर्घटना हो रही है. उक्त पथ में हर रोज पुलिस गश्ती दल रहने के बाद भी हाइवा तेज रफ्तार में चलाये जाते हैं. यहीं वजह है कि दुर्घटनाएं होती हैं. लोगों ने कहा की पुलिस हाइवा की स्पीड पर ध्यान न देकर अपनी वसूली में लगी रहती है. मवेशी व महुआ वाले वाहनों से मोटी रकम वसूलते हैं. ग्रामीणों ने एसपी से इस पर रोक लगाने की मांग की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें