9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट शौचालय वाले होंगे सम्मानित

बासुकिनाथ : नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार द्वारा नगर पंचायत बासुकिनाथ में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट शौचालय बनाने वाले लाभुकों को सम्मानित किया जायेगा. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह एवं नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन्होंने शौचालय का निर्माण […]

बासुकिनाथ : नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार द्वारा नगर पंचायत बासुकिनाथ में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट शौचालय बनाने वाले लाभुकों को सम्मानित किया जायेगा. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह एवं नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन्होंने शौचालय का निर्माण स्वयं से किया है या फिर किसी और एजेंसी से कराया है, वैसे सभी लाभुक अपने शौचालय का फोटो नगर पंचायत के व्हाट्सअप नंबर 7277066860 पर भेज सकते हैं. इसके आधार पर उत्कृष्ट शौचालय का चयन होगा और लाभुक को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शौचालय के प्रति स्वामित्व की भावना को लाभुकों के बीच उत्पन्न करना एवं शौचालय निर्माण में गुणवत्ता एवं तीव्रता को बढ़ाने के लिए समाज में वातावरण का भी निर्माण करना इसका मुख्य उद्देश्य है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार चार हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये एवं सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक लाभुकों को एक हजार रुपये दिये जाने की बात कही. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पंचायत में तीन पुरस्कार एवं पांच सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे.
एसबीएम एवं पीआइयू के द्वारा स्क्रुटनी समिति बनायी जायेगी. जो शौचालयों के प्राप्त फोटोग्राफ की स्क्रुटनी निष्पक्षता से करेगी. यह अभियान 15 मई से 15 जून तक चलेगा. लाभुकों द्वारा भेजे गये फोटो का चयन पीआइयू एवं पीबीएम द्वारा किया जायेगा. अागामी दो जुलाई को नगर पंचायत के चयनित सभी लाभुकों को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें