Advertisement
अमरपुर में बनेगा खेल मैदान
गढ़हारा : बरौनी प्रखंड अमरपुर पंचायत के जयनगर स्थित दो एकड़ भूमि में ग्रामीणों के सहयोग से बनने वाले खेल मैदान के निर्माण को लेकर शुकवार को भूमि पूजन सह मिट्टी भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ.अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य श्रीराम राय ने की.खेल मैदान के निर्माण व भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास […]
गढ़हारा : बरौनी प्रखंड अमरपुर पंचायत के जयनगर स्थित दो एकड़ भूमि में ग्रामीणों के सहयोग से बनने वाले खेल मैदान के निर्माण को लेकर शुकवार को भूमि पूजन सह मिट्टी भराई कार्यक्रम संपन्न हुआ.अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य श्रीराम राय ने की.खेल मैदान के निर्माण व भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत ने कहा कि खेल मैदान के लिये भूमि पूजन होना अत्यंत सुखद पल है.इसके निर्माण होने से खेल के क्षेत्र में भी अमरपुर पंचायत के प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य समेत राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरने में सहायक साबित होगा.श्री राजपूत ने कहा कि बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत दो कारणों से जाना जाता है. पढ़ाई के क्षेत्र में यहां के युवक- युवतियां आत्मनिर्भर होकर रोजगार का सृजन कर रहे हैं.
उन्होंने तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार के सहयोग से बरौनी प्रखंड में एएनएम एवं मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने बरौनी उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है.फर्टिलाइजर कारखाना चालू होने उपरांत स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो विधायक के समक्ष इंश्योर किया है.इस प्रकार खेल मैदान के निर्माण में इनके सहयोग से निर्माण कार्य की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.तेघड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि खेल मैदान निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.एनओसी के लिये कागजात भेजी जा चुकी है.यहां की जनता का सपना पूरा करने के लिये खेल स्टेडियम का निर्माण पूरा होगा.उन्होंने कहा कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पैनी नजर बनी हुई है.
विधायक श्री कुमार ने कहा कि तेघड़ा विधानसभा विकास कार्यों में सबसे ऊपर होगा. इस दौरान जिला जदयू अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि खेल के मैदान निर्माण होने से खेल के साथ साथ मानसिक और आर्थिक ग्रोथ बढ़ेगा. इसके निर्माण से आने वाले बाढ़ विभीषिका जैसे तबाही से बचने में भी लोगों के लिये यह खेल मैदान कारगर साबित होगा.आने वाले समय में बेगूसराय समेत बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी सभी तरह के खेलों में राज्य के नाम को गौरवान्वित करेंगे. खेल मैदान के निर्माण के लिए जिप क्षेत्र संख्या 19 जिला परिषद सदस्य श्रीराम राय के सकारात्मक प्रयास की विधायक श्री कुमार एवं भूमिपाल राय ने संयुक्त रूप से बधाई दी.
मौके पर मुखिया वीना देवी,बरौनी प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण यादव, नप बीहट राजद अध्यक्ष राजन कुमार चौधरी,जदयू के शंभु सिंह,नरेश सिंह,मो.नदीम,सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ सह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.स्टेडियम निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ था. इसके पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार,जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय,श्रीराम राय ने भूमि पूजन के बाद नारियल फोड़ कर खेल मैदान के निर्माण की शुरुआत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement