Advertisement
पत्नी को छोड़ तीन बच्चों की मां से रचायी शादी, मामला पहुंचा थाना
बांका : कहा जाता है कि प्यार करने वाले जाति धर्म और उम्र को नहीं देखते हैं. इस कहावत को कल्याणपुर गांव के एक पति ने चरितार्थ कर दिया. मामले के अनुसार एक युवक ने अपनी विवाहिता पत्नी को छोड़ कर तीन बच्चे वाली मां के साथ शादी रचा ली. इसके बाद पूर्व के विवाहिता […]
बांका : कहा जाता है कि प्यार करने वाले जाति धर्म और उम्र को नहीं देखते हैं. इस कहावत को कल्याणपुर गांव के एक पति ने चरितार्थ कर दिया. मामले के अनुसार एक युवक ने अपनी विवाहिता पत्नी को छोड़ कर तीन बच्चे वाली मां के साथ शादी रचा ली. इसके बाद पूर्व के विवाहिता पत्नी पूजा देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर पति छोटू दास सहित ससुराल वाले पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि अमरपुर थाना क्षेत्र के धर्मराय गांव निवासी अभिमनु दास ने अपनी पुत्री पूजा कुमारी का शादी विगत 27 अप्रैल 2016 को बांका थाना क्षेत्र के बेहरा पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी छोटू दास के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया था. इसके बाद छ: माह तक दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक रहा. इसी बीच दुधारी पंचायत के डिबीजोर गांव की एक शादी-शुदा तीन बच्चे वाली पूर्व प्रेमिका महिला नीलम देवी से छोटू का प्यार परवान चढ़ते रहा.
धीरे-धीरे दोनों का प्यार शादी में बदल गया. दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने अपना-अपना पुराना रिश्ता को त्याग कर शादी के बंधन में बंध गये. ऐसी स्थिति में छोटू ने अपने विवाहिता पत्नी को छोड़कर तीन बच्चे वाली दूसरी महिला से शादी कर अपने घर ले आया और पूर्व के विवाहिता पत्नी को गाली-ग्लोज करते घर से भगा दिया. जबकि प्रेमिका नीलम देवी का पहला शादी अमरपुर थाना क्षेत्र के रानीकित्ता गांव में हुआ है. नीलम को तीन बच्चे भी है. नीलम ने अपने पूर्व पति को छोड़कर दूसरी शादी छोटू दास के साथ कर लिया है.
उधर विवाहिता पूजा ने शुक्रवार को बांका महिला थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन देकर पति छोटू दास, ससुर गोवर्घन दास, सास इंदू देवी, देवर जयराम दास पर मारपीट कर गाली-ग्लोज करते हुए घर से निकालने व छोटू का दूसरा शादी कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणी कुमारी ने बताया कि युवक ने तीन बच्चे वाले महिला के साथ दूसरा शादी कर लिया है. पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement