11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : लायंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिये करो या मरो का मुकाबला

कानपुर : गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद खराब फार्म से जूझ रही गुजरात लायंस के खिलाफ शनिवार को करो या मरो के मुकाबले में जीत दर्ज करके आइपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से हारने के बाद सनराइजर्स ने शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को सात विकेट […]

कानपुर : गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद खराब फार्म से जूझ रही गुजरात लायंस के खिलाफ शनिवार को करो या मरो के मुकाबले में जीत दर्ज करके आइपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से हारने के बाद सनराइजर्स ने शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया. अब डेविड वार्नर की टीम को इस प्रदर्शन को दोहराना होगा.

अब तक 13 मैचों में सात जीत और पांच हार के बाद सनराइजर्स 15 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. लायंस 13 मैचों में सिर्फ आठ अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. सनराइजर्स अगर शनिवार को हार जाते हैं तो प्लेऑफ में प्रवेश की उनकी उम्मीदें रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच पर टिकी होगी. सुपरजाइंट्स अगर पंजाब को हराते हैं तो ही वे नाकऑउट में पहुंच सकेंगे.

सनराइजर्स के पास टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है. वार्नर के पास इस समय आरेंज और भुवनेश्वर के पास परपल कैप है. उनके लिये वार्नर और शिखर धवन ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है और क्रमश: 535 तथा 450 रन बनाकर पहले और दूसरे स्थान पर है.
गेंदबाजों में भुवनेश्वर 23 विकेट ले चुके हैं जबकि सिद्धार्थ कौल के 15 और राशिद खान के 14 विकेट हैं. दूसरी ओर गुजरात लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. कप्तान सुरेश रैना ने अभी तक 440 रन बना लिये हैं. पिछले मैच में आरोन फिंच (39 गेंद में 69) और दिनेश कार्तिक (28 गेंद में 40) ने 92 रन की साझेदारी की. इनसे ऐसे ही प्रदर्शन की फिर उम्मीद होगी.
गेंदबाजी रैना की चिंता का सबब है क्योंकि उनके गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. एंड्रयू टाये की कमी उसे बुरी तरह खल रही है जो चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. उनकी गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज बासिल थम्पी पर दबाव बढ़ गया है. जेम्स फाकनेर और रविंद्र जडेजा पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.
टीमें :
गुजरात लायंस :
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, अक्षदीप नाथ, ईशान किशन, मनप्रीत गोनी, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, शिविल कौशिक, जासन राय, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, बासिल थम्पी, नाथु सिंह, तेजस बारोका, शुभम अग्रवाल, शैली शौर्या, एंड्रयू टाये और जेम्स फाकनेर.
सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा , नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलिमयन और युवराज सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें