Advertisement
गिद्धेश्वर जंगल में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़
खैरा(जमुई) : जमुई-नवादा सीमा क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल और उससे सटे गायघाट गांव के पास जंगली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. नक्सलियों के पीछे हटने और फायरिंग रुकने के बाद पुलिस ने जंगल […]
खैरा(जमुई) : जमुई-नवादा सीमा क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल और उससे सटे गायघाट गांव के पास जंगली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. नक्सलियों के पीछे हटने और फायरिंग रुकने के बाद पुलिस ने जंगल से कारतूस, विस्फोटक, पिठ्ठू सहित खाना बनाने का सामान बरामद किया. एसपी जयंतकांत ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए नक्सली कैंप के ध्वस्त करने की बात कही है. मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली के घायल होने की खबर फैली. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी.
एसपी ने बताया कि जिस तरह से दोनों ओर से गोली चली है उसमें नक्सलियों के घायल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने 20 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनमें से कुछ बाहरी लोग हैं. फिलहाल कांबिंग आॅपरेशन जारी है.
गिद्धेश्वर जंगल के पास नक्सली के जमा होने की सूचना पर जमुई पुलिस, कोबरा, एसएसबी और सीआरपीएफ ने नवादा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कांबिंग आॅपरेशन चलाया था.
इसी दौरान नक्सलियों के बड़े जत्थे ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी तत्काल जवाबी फायरिंग की. दोनों और से करीब एक घंटे से अधिक वक्त तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. हालांकि जंगल और पहाड़ का फायदा उठा कर नक्सली भाग निकले. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में पिठ्ठू व विस्फोटक बरामद किया. फिलहाल नक्सलियों की तलाश में जमुई और नवादा के सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान में जुटी थी.
जेल, रेल व कैंप उड़ाने की थी साजिश
गायघाट जंगल में शुक्रवार को बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ था. सूत्रों की माने तो नक्सली दरोगी यादव का दस्ता वहां इकठ्ठा हुआ था. उनका मुख्य टारगेट जेल पर हमला, रेलवे लाइन या सुरक्षाबलों का कैंप हो सकता था. इसका जिक्र सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट अम्ब्रेश कुमार ने भी किया.
हालांकि पुलिस भी कह रही है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकठ्ठा हुए थे. वहीं घटनास्थल से विस्फोटक की बरामदगी इस पर मामले की सत्यता भी साबित करती है. अगर नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. परंतु वक्त रहते सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
सुरक्षाबलों द्वारा चलाये गये अभियान में क्रॉस फायरिंग हुई है. इस दौरान नक्सली कैंप को नष्ट किया गया है. साथ ही मौके पर से विस्फोटक समेत नक्सलियों का अन्य सामान बरामद किया गया है. इस घटना में किसी नक्सली के घायल होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
जयंतकांत, एसपी, जमुई
कोबरा, सीआरपीएफ तथा जमुई व नवादा पुलिस के द्वारा अहले सुबह चलाये गये अभियान में गायघाट जंगल में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. हालांकि किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है.
विकास वर्मन, एसपी, नवादा
गिद्धेश्वर जंगल में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकठ्ठा हुए थे. उनका निशाना जेल, रेल या सुरक्षाबलों का कैंप हो सकता था.
अम्ब्रेश कुमार, कमांडेंट, 215-सीआरपीएफ गरही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement