12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान में ढिलाई की, तो जायेगी थानेदारी

शराबबंदी डीएम व एसपी ने थानेदारों को दी हिदायत, किसी भी कीमत पर नहीं बिकेगी शराब मुंगेर : जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने दो टूक कहा कि अगर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ढिलाई बरती गयी, तो पुलिस पदाधिकारी नपेंगे. इतना ही नहीं थानेदारी भी छीन ली […]

शराबबंदी
डीएम व एसपी ने थानेदारों को दी हिदायत, किसी भी कीमत पर नहीं बिकेगी शराब
मुंगेर : जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने दो टूक कहा कि अगर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ढिलाई बरती गयी, तो पुलिस पदाधिकारी नपेंगे. इतना ही नहीं थानेदारी भी छीन ली जायेगी. फिर दस वर्षों तक वे राज्य के किसी भी कोने में थानेदारी नहीं कर पायेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी डीएम व एसपी से कहा था कि सरकार किसी भी हाल में शराबबंदी से समझौता नहीं कर सकती है. जिसके बाद मुंगेर में डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, थानेदारों की विशेष बैठक बुलायी गयी. डीएम ने कहा कि शराबबंदी को सख्ती से पालन किया जाय. ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
एसपी ने कहा कि शराब बेचने, तस्करी एवं पीने वालों की थानेदार सूची तैयार करें. साथ ही इस मामले में जो भी लोग जेल से बाहर निकले हैं उसकी भी सूची बनायी जाय. अभियान चलाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. एसपी ने अनुमंडल स्तर पर शराब के खिलाफ अभियान को लेकर टारगेट भी दिया. उन्होंने कहा कि टारगेट का रिव्यू होगा.
अगर कोई भी थानेदार व पुलिस पदाधिकारी लापरवाही बरतते हैं तो उसे तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो थानेदार शराब मामले में निलंबित होंगे वे पुन: दस वर्षों तक राज्य के किसी भी थाने में थानेदार नहीं बन सकेंगे. मौके पर चिकित्सकों को भी बुलाया गया. क्योंकि अल्कोहल जांच में उनकी मुख्य भूमिका होती है.
शराबियों को छोड़नेवाले अवर निरीक्षक निलंबित
मुंगेर. दो शराबियों को छोड़ने के मामले को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सफियासराय ओपी में तैनात अवर निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया.
उन्होंने अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को भी लिखा है. एसपी ने बताया कि 9-10 मई की मध्य रात्रि में सफियासराय पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार किया था. ब्रेथ एनजाइलर एवं चिकित्सकीय जांच में दोनों अल्कोहलिक पाये गये. बावजूद इसके थाने में तैनात अवर निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद ने दोनों को सुबह में छोड़ दिया. जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें