Advertisement
जमीन मिलने पर होगी सफाई
आदित्यपुर: शहर की सफाई व्यवस्था इस तरह धाराशायी हो जायेगी. इसका अंदाजा आदित्यपुर के निवासियों को अबतक नहीं था. कचरा फेंकने की जगह नहीं होने के कारण डस्टबिन को खाली करने का काम लंबे समय से बंद पड़ा है. इसके कारण चारों ओर गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. छोटे-बड़े सभी डस्टबिन लबालब भरे […]
आदित्यपुर: शहर की सफाई व्यवस्था इस तरह धाराशायी हो जायेगी. इसका अंदाजा आदित्यपुर के निवासियों को अबतक नहीं था. कचरा फेंकने की जगह नहीं होने के कारण डस्टबिन को खाली करने का काम लंबे समय से बंद पड़ा है.
इसके कारण चारों ओर गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. छोटे-बड़े सभी डस्टबिन लबालब भरे हुए हैं. अब जिला प्रशासन से कचरा फेंकने के लिए आदित्यपुर नगर निगम को जमीन मिलने के बाद ही ठीक से सफाई होने की संभावना है. नगर निगम की अध्यक्ष राधा सांडिल ने बताया कि जिस वार्ड में कचरा फेंकने की जगह मिल रही है वहां के कुछ डस्टबिन खाली हो रहे हैं. किसी प्रकार सफाई कर कचरों को जलाया जा रहा है. डस्टबिन उठाने की मशीन आदि की कोई कमी नहीं है. संवेदक को भी अवधि विस्तार दिया गया है, लेकिन कचरा फेंकने के लिए जगह नहीं है.
जमीन हस्तांतरण में लगेगा समय
श्रीमती सांडिल ने बताया कि जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने नगर निगम को जमीन उपलब्ध करा दिया है, लेकिन उसके हस्तांतरण में समय लगेगा. सीओ गम्हरिया कामिनी कौशल लकड़ा ने उन्हें बताया है कि जमीन हस्तांतरण से संबंधित फाइल एक सप्ताह के अंदर विभाग को भेज दिया जायेगा. उनके कार्यालय में भी कर्मचारी की कमी है, जिसके कारण काम में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement