22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मतदान कराने के लिए लगेंगी 2364 इवीएम

पटना : पटना जिले में नगर निकाय चुनाव में कुल 2364 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी इवीएम लगायी जायेगी. इसके अलावा 20 प्रतिशत इवीएम रिजर्व रखी गयी है. इसमें कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट दोनों शामिल है. दोनों को मिला कर एक इवीएम कहलाती है. दोनों यूनिट की गणना अलग-अलग होगी. इसी कारण कंट्रोल यूनिट और […]

पटना : पटना जिले में नगर निकाय चुनाव में कुल 2364 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी इवीएम लगायी जायेगी. इसके अलावा 20 प्रतिशत इवीएम रिजर्व रखी गयी है. इसमें कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट दोनों शामिल है. दोनों को मिला कर एक इवीएम कहलाती है. दोनों यूनिट की गणना अलग-अलग होगी. इसी कारण कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की संख्या अलग-अलग होगी.
इवीएम कोषांग के अनुसार कुल 297 वार्ड में 1984 बूथों पर ये 2364 इवीएम लगेंगी. मिलर हाई स्कूल में इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही है. जांच के क्रम में बैलेट यूनिट की कुल संख्या 1794 है, जिसमें 548 बैलेट यूनिट ओके हो चुके हैं. वहीं 2195 कंट्रोल यूनिट में 1396 प्रयोग के लिए तैयार हो चुके हैं. यह चरण पूरा होने के बाद दूसरा चरण शुरू होगा.
20 वार्डों में लगेंगे दो बैलेट यूनिट: पटना नगर निगम के 20 वार्डों में चुनाव के दौरान दो बैलेट यूनिट लगाये जायेंगे. ऐसा इस वजह से होगा, क्योंकि इन वार्डों में नामांकन कर रहे प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक है.
स्क्रूटनी के बाद भी इनकी संख्या में कोई अंतर नहीं आने की संभावना लग रही है. इन सभी 20 वार्ड में दो दो बैलेट यूनिट लगना तय है. जिला निर्वाचन शाखा ने इन चार वार्डों के लिए दो बैलेट यूनिट लगाने की तैयारी कर ली है. इसकी वहज से बैलेट यूनिट और भी मंगवाए जा रहे हैं. इन 20 वार्डों में वार्ड 3, 7, 9, 21, 22 ए, बी और सी, 23, 27, 30, 32, 42, 44, 46, 49, 51, 55, 57, 63 और 70 नंबर वार्ड शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें