वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग को रद्द करने की आज धमकी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसकी बजाय शुद्धता के लिए सवालों के लिखित जवाब जारी करेंगे. इसके साथ ही एफबीआई प्रमुख को हटाने पर प्रशासन के रुख पर सवाल खड़े करने के लिए मीडिया के साथ उनका टकराव बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें… अमेरिका ने पाकिस्तान के हाफिज सईद के संगठन सहित आतंकवादियों पर लगायी पाबंदी
खुद को बेहद सक्रिय राष्ट्रपति बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके सरोगेट के लिए संवाददाता सम्मेलनों में संवाददाताओं को बिल्कुल शुद्धता के साथ चीजों को स्पष्ट करना कठिन होता जा रहा है.
ट्रंप ने एक के बाद एक किये गये ट्वीट में कहा, ‘भविष्य की सारी प्रेस ब्रीफिंग को रद्द करना और शुद्धता के लिए लिखित जवाब देना सबसे अच्छी बात हो सकती है.’ मीडिया पर उनका ताजा हमला उनके प्रशासन के एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे को हटाने पर अलग-अलग बयान देने को लेकर मीडिया के सवाल उठाने के बाद हुआ है.