वाशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष खुफिया प्रमुखों ने रूस से संबंधित होने के कारण वैश्विक साइबरसिक्योरिटी कंपनी ‘कैस्परस्की लैब्स’ पर सार्वजनिक तौर पर संदेह जताया है. खुफिया विभाग के छह प्रमुख अधिकारियों ने अमेरिका को बाह्य खतरों पर गुरुवार को सीनेट की सुनवाई के दौरान किसी विशेष खतरे का उल्लेख किये बगैर कंपनी की व्यापक उपस्थिति को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी को कटघरे में किया खड़ा कहा- हैकिंग के पीछे हो सकता है रूस का हाथ
संघीय जांच ब्यूरो के कार्यवाहक निदेशक एंड्रयू मैक्काबे से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें कैस्परस्की सॉफ्टवेयर से संबंधित सुरक्षा खतरे की जानकारी है, तो उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में बहुत चिंतित हैं और इस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विन्सेंट स्टीवर्ट ने कहा कि उनकी एजेंसी इस कंपनी के उत्पाद प्रयोग करने से बचती है. उ
न्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, हमारे नेटवर्क में कैस्परस्की साफ्टवेयर कंपनी के उत्पाद नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एजेंसी के निजी क्षेत्र के ठेकेदार भी इस कंपनी के उत्पाद प्रयोग नहीं करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.