Advertisement
अनुसेवक की हत्या की आशंका
शादी के मंडप से अनुसेवक विजय प्रकाश का हुआ था अपहरण घाघरा(गुमला) : बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा के अनुसेवक विजय प्रकाश भगत के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें घाघरा प्रखंड के जिलिंगसिरा गांव के बेले उरांव, माधव उरांव व बिशुनपुर प्रखंड के हुसीर गांव के बीरबल उरांव […]
शादी के मंडप से अनुसेवक विजय प्रकाश का हुआ था अपहरण
घाघरा(गुमला) : बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा के अनुसेवक विजय प्रकाश भगत के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें घाघरा प्रखंड के जिलिंगसिरा गांव के बेले उरांव, माधव उरांव व बिशुनपुर प्रखंड के हुसीर गांव के बीरबल उरांव शामिल हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया. वहीं मुख्य आरोपी मुकुल उरांव अपने पूरे परिवार के साथ फरार है. पुलिस मुकुल के घर गयी थी, लेकिन वहांं ताला लटका हुआ था. पुलिस को आशंका है कि अनुसेवक विजय की हत्या हो गयी है.
मुख्य आरोपी मुकुल ने शव को कहीं छिपा दिया है. इस कारण अभी तक विजय का सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस का मानना है कि मुकुल की गिरफ्तारी के बाद विजय का पता चल जायेगा. वहीं पुलिस गिरफ्त में आये बेले, माधव व बीरबल ने पुलिस के समक्ष विजय के अपहरण की बात स्वीकार कर ली है. इन लोगों ने पुलिस को बताया है कि अनुसेवक विजय ने उनके रिश्तेदारों की हत्या अपराधियों से मिल कर करायी है. पुअनि अरिसूदन उपाध्याय ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकुल उरांव की तलाश की जा रही है. ज्ञात हो कि 12 दिन पहले अनुसेवक का अपराधियों ने शादी के मंडप से अपहरण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement