17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंससों ने कहा, ओडीएफ हो गया, शौचालय कब बनेगा

पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा बार-बार अनुपस्थित रहनेवाले विभागों से नाराज दिखे पंसस गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओं मनोज कुमार ने किया. बैठक में सदस्यो ने कई मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया. गरमी में […]

पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा
बार-बार अनुपस्थित रहनेवाले विभागों से नाराज दिखे पंसस
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओं मनोज कुमार ने किया. बैठक में सदस्यो ने कई मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया. गरमी में गांव में खराब पड़े चापानलों के कारण लोगों को हो रही समस्या से पंससों ने अवगत कराया.
कई सदस्यों ने कहा की प्रखंड ओडीएफ घोषित हो गया हैं, लेकिन बारियातू व दुआरी पंचायत के कई गांव में अभी भी शौचालय बनाने का काम अधूरा हैं. ठेकेदार इस पर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बघमरी में बिजली की आपूर्ति नहीं होने का मामला बैठक में उठाया गया. सदस्यों ने अनाज गोदाम को दुरुस्त करने की बात कही. गोदाम को साफ-सुथरा रखने व डीलरों को तौल कर अनाज देने की बात कही गयी.
किसी विभाग के प्रतिनिधि को कहा गया कि बरसात से पूर्व ही किसानों के लिए खाद्य व बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. बैठक में मनरेगा व अन्य मदों से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, विद्युत विभाग, बैंक के अलावा अन्य विभागों पर अापत्ति जतायी गयी. सदस्यों ने कहा कि बार-बार अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहते हैं.
ऐसे में कई विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती हैं. लोगों की शिकायतों को भी उक्त विभाग तक पहुंचाने में परेशानी होती हैं. बैठक में उप प्रमुख कोमल यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक अभय कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी नसीमउद्दीन अंसारी के अलावा पंसस महादेव दांगी, मीना देवी, रिंकी देवी, रामा भुइयां, सुरेंद्र यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें