21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस-वारंट निष्पादन में लायें तेजी

देवघर: जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में अप्रैल महीने में विभिन्न थाना में दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की गयी. इसके बाद लंबित वारंट, कांड, इश्तेहार व कुर्की आदि की जानकारी ली गयी. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कांड, वारंट, कुर्की […]

देवघर: जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ए विजयालक्ष्मी ने गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में अप्रैल महीने में विभिन्न थाना में दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की गयी. इसके बाद लंबित वारंट, कांड, इश्तेहार व कुर्की आदि की जानकारी ली गयी. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कांड, वारंट, कुर्की आदि के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ऋषभ सरेवार हत्याकांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश: ऋषभ सरेवार हत्याकांड के अनुसंधान में एसपी ने नगर पुलिस को तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा गया कि इस कांड के फरार आरोपितों के विरुद्ध वारंट, इश्तेहार व कुर्की कोर्ट से प्राप्त कर शीघ्र तामिला करायी जाये. वहीं जरुरत पड़े तो काराधीन आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जाये.
अवैध शराब पर रोक लगायें : सारठ में लाइन होटल से अवैध शराब बिक्री के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए वहां के थाना प्रभारी को फटकार भी लगायी. साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने इलाके में संचालित लाइन होटल, ढ़ाबा, रेस्तरां व अन्य स्थलों पर अवैध तौर पर बिकने वाले शराब पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें