Advertisement
बच्चों के बैग का वजन कम कर रिपोर्ट दें स्कूल
निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये कई अहम निर्देश पटना : बच्चों के बैग का वजन कम करें और इस दिशा में उठाये गये कदम का गरमी छुट्टी के बाद सभी स्कूल जिला प्रशासन को रिपोर्ट दें. यह निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने दिया. उन्होंने गुरुवार को निजी स्कूल […]
निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये कई अहम निर्देश
पटना : बच्चों के बैग का वजन कम करें और इस दिशा में उठाये गये कदम का गरमी छुट्टी के बाद सभी स्कूल जिला प्रशासन को रिपोर्ट दें. यह निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने दिया. उन्होंने गुरुवार को निजी स्कूल प्रबंधनों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की. बैठक में स्कूलों को पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी.
कई बिंदुओं पर कुछ स्कूलों ने निर्देश का पालन किया है, जिसका ब्योरा स्कूल प्रबंधन ने डीएम को सौंपा. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह स्कूलों के वाहनों की जांच करें और रिपोर्ट दें कि वाहन बच्चों के मानकों के अनुरूप है या नहीं. सभी स्कूल प्रबंधन को अपने कैंपस के पास वाहन पार्किंग के संबंध में प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी स्कूलों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जांच के लिए जिला स्तर पर जांच दल का गठन किया जाये. साथ ही सभी स्कूल फीस को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराये.
डीएम ने ये निर्देश भी दिये
स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा कैंपस, कैंटीन व मुख्य गेट पर लगाया जाये. कैंपस के बाहर सूचना पट्ट लगाएं, जिसमें यह अंकित हो कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं.
आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था हो. शिक्षक व कर्मियों को संचालन का प्रशिक्षण दिया जाये.
सभी स्कूली वाहनों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाये. ड्राइवर और खलासी का नाम व नंबर और स्कूल का इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर लिखवाया जाये.
स्कूलों में फर्स्ट एड की व्यवस्था के साथ ही वाहनों में भी फर्स्ट एड का किट हो.छुट्टी के वक्त बारी-बारी से बच्चों को छोड़ने व स्कूल बस को कैंपस के अंदर लाकर बच्चों को बस में बैठाएं.
कई स्कूलों में छात्रों को क्लास रूम से बाहर लंच करने के लिए बाध्य किया जाता है. लंच के लिए अलग जगह निर्धारित करें. कैंटिन व कैंपस के बाहर बिकने वाली खाद्य सामग्रियों की जांच की जायेगी स्कूलों को अपनी वेबसाइट नियमित रूप से अपडेट रखें, ताकि अभिभावकों को तुरंत जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement