11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के रवैये से बच्चों में आक्रोश, दिया धरना

पत्ता खरीद कर लाने के बाद बच्चों को मिलता है भोजन कल्याणपुर : प्रखंड क्षेत्र के शंभूचक बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के रवैये से तंग आकर छात्र व छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल में ताला जड़ धरना दिया. वही छात्रों द्वारा कल्याणपुर- केसरिया मार्ग को घंटों जाम रखा गया. छात्रों […]

पत्ता खरीद कर लाने के बाद बच्चों को मिलता है भोजन

कल्याणपुर : प्रखंड क्षेत्र के शंभूचक बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के रवैये से तंग आकर छात्र व छात्राओं ने गुरुवार को स्कूल में ताला जड़ धरना दिया. वही छात्रों द्वारा कल्याणपुर- केसरिया मार्ग को घंटों जाम रखा गया.
छात्रों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक न समय पर आते न पठन-पाठन में अपनी रुचि दिखाते हैं. वही वर्ग आठ के छात्र अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, रोहित कुमार, सत्यम कुमार तिवारी, रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, संजीत कुमार, सचिन कुमार बैठा, सुनील कुमार, पवन कुमार, मंजित कुमार आदि छात्रों ने बीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
दिये आवेदन में बताया है की हमारे स्कूल में 11 शिक्षक है जिसमें दो ही शिक्षक समय से आते हैं. वही कुछ शिक्षक समय के पहले ही चले जाते हैं. वही स्कूल में चल रहे मध्याह्न भोजन के लिए प्रतिदिन एक-एक रुपया लगाकर पत्ता खरीदकर लाते हैं तब हम लोग भोजन करते हैं, दोबारा भोजन के लिए हम लोग बोलते हैं तो शिक्षकों द्वारा डांट कर भगा दिया जाता है. छात्रों के धरना में कल्याणपुर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को समझा- बुझाकर शांत कराया. इस संबंध में बीइओ मोहन प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें