सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपभैरो कांटा चौक के पास गुरूवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी.
Advertisement
पिकअप वैन की ठोकर से महिला की गयी जान
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपभैरो कांटा चौक के पास गुरूवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नगर थाना के हुसैना वार्ड नौ निवासी मो कासिम की पत्नी महजिदा खातून 53 वर्ष के रूप में की गयी है. स्थानीय […]
मृतका की पहचान नगर थाना के हुसैना वार्ड नौ निवासी मो कासिम की पत्नी महजिदा खातून 53 वर्ष के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद भाग रहे पिकअप वैन नंबर बीआर 30 जी- 0217 को घेर लिया. वहीं चालक की पिटायी करते हुये पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने वैन को जब्त करते हुए चालक नगर थाना के अमघट्टा निवासी इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने सदर अस्पताल में चालक का मेडिकल कराया. जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. उधर, घटना की बाबत मृतक के पति मो कासिम के बयान पर चालक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया की शराब के नशे में रहने के चलते चालक ने महिला को ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
बताते चले की नगर थाना के हुसैना वार्ड नौ निवासी महजिदा खातून अपने पति मो कासिम को चिकित्सक से इलाज कराने भूपभैरो चौक के पास गये थे. इस दौरान सीतामढ़ी से पुपरी की ओर जा रहीं तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी.
घटना सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे के भूपभैरो कांटा चौक के पास की
पिकअप वैन चालक के नशे में होने का खुलासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement