12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से 31 जुलाई तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं

मुजफ्फरपुर : यदि आप वोटर बनने की अहर्ता रखते हैं. बावजूद 10 जनवरी, 2017 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है, तो इस साल नाम जुड़वाने का आपको एक आैर मौका मिलेगा. निर्वाचन आयोग ने छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष […]

मुजफ्फरपुर : यदि आप वोटर बनने की अहर्ता रखते हैं. बावजूद 10 जनवरी, 2017 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है, तो इस साल नाम जुड़वाने का आपको एक आैर मौका मिलेगा. निर्वाचन आयोग ने छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है. आयोग का मुख्य जोर 18 से 19 वर्ष तक के वोटरों की संख्या को उच्चतम सीमा तक ले जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद झा ने मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज कर इसकी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है.

नाम में गड़बड़ी भी इस अवधि में अपना नाम सुधरवा सकेंगे. विशेष अभियान अवधि में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन उनकी प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर किया जायेगा. निर्वाचन आयोग को वोटर लिस्ट में कई मृत व्यक्तियों के नाम शामिल होने की शिकायत भी मिल रही है. मृत्यु रजिस्टर में अंकित अथवा गैर पंजीकृत मृत्यु की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के निकटतम संबंधियों/ पड़ोसियों से प्रारूप-7 प्राप्त कर बीएलओ के माध्यम से मृतकों के नाम विलोपित किये जायेंगे.

आयोग ने डीएम को विशेष अभियान के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक-से-अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. विशेष अभियान अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर पात्र आवेदकों, विशेषत: 18 से 21 वर्ष तक के युवाओं से प्रारूप-6 भरवायेंगे. 08 जुलाई (शनिवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें