इंदौर : मध्यप्रदेश के बडे सरकारी अस्पतालों में गिने जाने वाले स्थानीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के दरवाजे के पास से पुलिस ने एक लाश बरामद की है जिसे चींटियां अपना निवाला बना रही थीं. संयोगितागंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आज बताया कि महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर के दरवाजे के पास कल रात एक युवक की लाश बरामद की गयी जिस पर चींटियां चढी हुई थीं.
उन्होंने बताया कि युवक के शव की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कब और किस वजह से हुई. इस मामले के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वीएस पॉल ने कहा कि मृत युवक को लेकर अस्पताल प्रशासन को फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है. बहरहाल, शहर के सरकारी अस्पतालों के परिसरों में शवों पर चींटियां चढने का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले साल जून में जिला अस्पताल में कथित लापरवाही से तीन दिन की बच्ची की मौत हो गयी और पोस्टमॉर्टम के लिये मुर्दाघर में रखे उसके शव को चींटियां अपना निवाला बनाती रहीं थीं.