18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज चेंबर की सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दिल जीता

भारतीय लोकसंस्कृति को बनाये रखने के लिये रानीगंज चेंबर वर्षों से है तत्पर रानीगंज : हिंदी विक्र म संवत एवं बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में रवीन्द्र जयंती उत्सव मनाया. इस अवसर पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सुब्रत दत्त, सचिन राय, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के महादेव दत्त […]

भारतीय लोकसंस्कृति को बनाये रखने के लिये रानीगंज चेंबर वर्षों से है तत्पर
रानीगंज : हिंदी विक्र म संवत एवं बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में रवीन्द्र जयंती उत्सव मनाया. इस अवसर पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सुब्रत दत्त, सचिन राय, उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के महादेव दत्त सह आसपास के चेंबरों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया, सचिव संदीप झुनझुनवाला, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, विजय खेतान, दिनेशचंद्र गुप्ता, शहर के प्रमुख चिकित्सक पीआर घोष, डॉ एसके बासु, डॉ अनिर्वाण घोष, डॉक्टर अमृता घोष, रानीगंज सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ रामदुलाल बोस, रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गौतम घटक, गंधर्व कला संगम की सरस्वती चटर्जी, पार्वती इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य मिता राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. संयोजनकर्ता अरविंद सिंघानिया, अरुण भरतीया थे.
इस मौके पर मिता राय, डॉक्टर प्यार घोष, डॉ अमृता घोष आदि ने भी बांग्ला गीत प्रस्तुत किये. डॉक्टर पीआर घोष एवं उनके सुपौत्र ने कविता पाठ किया. रंगारंग कार्यक्रम में महेंद्र खेतान ने सफल संचालन किया. कलाकारों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को घंटों रोके रखा.
उन्होंने प्रस्तुति की जमकर तारीफ की. मौके पर राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि भारतीय लोकसंस्कृति को बनाये रखने के लिये रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स वर्षों से विक्रम संवत एवं बांग्ला नववर्ष पर इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन करता आ रहा है. उन्होंने कहा इस मंच से अंचल की प्रतिभाओं को देखने, सुनने को मिलता है.
रवींद्र जयंती पर चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये हुनर
अंडाल. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सोशल जस्टिस कमिश्नर ने उखड़ा आरतपाड़ा में मंगलवार शाम को रवीन्द्र जयंती पर कार्यक्र म आयोजित किया. अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खांद्रा कॉलेज के संजीव हाजरा, पांडेश्वर ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष एवं जिला कर्माध्यक्ष उखड़ा, आउट पोस्ट प्रभारी पीपी चक्र वर्ती आदि उपस्थति थे. कार्यक्र म में कुल 120 छात्र-छात्रओं ने चित्रंकन प्रतियोगिता में भाग लिया. इन्हें ए, बी और सी तीन ग्रुपों में बांटा गया था. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीनों ग्रुप के नौ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर बच्चों ने कविता पाठ एवं रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें