12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध.: घर बंद कर गये नहीं कि शातिर चोर बटोर ले रहे संपत्ति, शहरवासी भयाक्रांत. दो व्यवसायियों के घर से 12 लाख की चोरी

नबाद: इन दिनों शहर में चोर बेखौफ हो गये हैं. उनका सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि आप घर में ताला बंद कर निकले नहीं कि सारा सामान गायब.उसके बाद न चोरों का पता चलेगा न सामान मिलेंगे. सरायढेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो घरों से 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी […]

नबाद: इन दिनों शहर में चोर बेखौफ हो गये हैं. उनका सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि आप घर में ताला बंद कर निकले नहीं कि सारा सामान गायब.उसके बाद न चोरों का पता चलेगा न सामान मिलेंगे. सरायढेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो घरों से 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इनमें से एक खुद को एक आइपीएस अधिकारी का रिश्तेदार बताता है.
कुसुम विहार में आठ लाख की चोरी : कुसुम विहार निवासी मनोज गुप्ता अपनी भतीजी की शादी में सरायढेला स्थित विवाह स्थल गये हुए थे. घर में ताला बंद था. एक बजे रात में उनका बड़ा भाई डब्लू गुप्ता घर पर आया था. उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन जब तड़के तीन बजे वह घर पहुंचे तो देखा कि पिछला दरवाजा टूटा हुआ है. चोरों ने घर के छह अलमीरा तोड़ आठ लाख के गहने और 70 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. शादी में उनके घर जो रिश्तेदार आये हुए थे उनके भी गहने और पैसे चोरी हो गये. मनोज गुप्ता की कोयला नगर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चाट-चाउमिन की दुकान है.
नीलांचल कॉलोनी में चार लाख की: नीलांचल कॉलोनी निवासी व्यवसायी टिंकेश्वर चौधरी घर में ताला बंद कर देवघर गये हुए थे. चोरों ने घर का ताला तोड़ तीन लाख के गहने, 65 हजार रुपये नगद समेत चार लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिये. वह शनिवार से ही अपने घर पर नहीं थे. बुधवार को उनके पड़ोसी का फोन आया कि घर का ताला टूटा हुआ है. वह देवघर से आ गये. जांच करने पर पता चला कि उनके घर से सोने का सेट, बच्चे के गले की चेन, चार सोने का सिक्का, 8 चांदी के सिक्के और 65 हजार नगद गायब है.
लगातार वारदात पुलिस लाचार
पिछले दस दिनों के भीतर चोरों ने 6 घरों से 25 लाख की संपति चोेरी कर ली है. चोर बंद घर को अपना निशान बना रहे हैं. इसे शहरवासी भयाक्रांत है. 30 अप्रैल को सरायढेला क्षेत्र में रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर मोहन प्रसाद और आशीष कुमार के बंद घरों से दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी थी. तीन मई को मटकुरिया रोड में प्रमोद वारू के बंद फ्लैट से आठ लाख के गहने और धैया स्थित श्रीराम वाटिका फ्लैट से कोल कारोबारी अभिषेक सिंह के बंद घर से तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. लेकिन चोर पकड़े नहीं गये. चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें