22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में तृणमूल कर रही गुंडागर्दीः रूपा गांगुली

सिलीगुड़ी. मां-माटी-मानुष की ममता सरकार सत्ता और पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है और तृणमूल कांग्रेस (तृकां) पूरे बंगाल में गुंडागर्दी कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृकां पर यह तीखा हमला भाजपा की राज्यसभा सांसद सह भाजपा महिला मोरचा की बंगाल प्रांत की अध्यक्ष रूपा गांगुली ने किया है. वह इन दिनों […]

सिलीगुड़ी. मां-माटी-मानुष की ममता सरकार सत्ता और पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है और तृणमूल कांग्रेस (तृकां) पूरे बंगाल में गुंडागर्दी कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृकां पर यह तीखा हमला भाजपा की राज्यसभा सांसद सह भाजपा महिला मोरचा की बंगाल प्रांत की अध्यक्ष रूपा गांगुली ने किया है.

वह इन दिनों पार्टी को सांगठनिक रूप से मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने को लेकर सिलीगुड़ी दौरे पर हैं. बुधवार को भाजपा की सिलीगुड़ी जिला इकाई के विभिन्न बूथ कमेटियों के साथ मीटिंग को लेकर दिनभर वह व्यस्त रही. इसी दौरान उन्होंने सिलीगुड़ी की मीडिया के सामने तृकां पर हमला करते हुए कहा कि ममता सरकार में जिस तरह भ्रष्टाचार, हिंसा, अराजकता, मानव तस्करी, नारी अत्याचार का ग्राफ बढ़ा है उससे बंगाल की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. सारधा से नारदा का मामला हो या फिर किसी भी तरह का आपराधिक मामला.

अधिकांश मामलों में ही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तृकां के नेता-कार्यकर्ताओं का नाम सामने आता है. श्रीमती गांगुली ने कहा कि बंगाल में भाजपा की बढ़ रही ताकत के वजह से ही ममता सरकार बौखला गयी है और तृकां के नुमाइंदे जबरन दखल की राजनीति शुरू करने लगे हैं. उन्होंने ममता सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल में गुंडागर्दी की राजनीति करने का खामियाजा भुगतने पड़ेगा. इसका जवाब बंगाल की जनता ममता सरकार को खुद देगी. रूपा गांगुली आज सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल व अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं के साथ दिन भर बूथ कमेटी की मीटिंग में व्यस्त रही. शाम को पांच नंबर वार्ड के नूतन पाड़ा स्थित पार्टी दफ्तर में सामाजिक कार्यकर्ता महानंदा मंडल के साथ मुलाकात भी की और वार्ड कमेटी के कार्यकर्ताओं में हौसला बढ़ाते हुए पार्टी को सांगठनिक रूप से और मजबूत करने की बात कही.

विदित हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाल ही के सिलीगुड़ी दौरे के दौरान बीते महीने 25 अप्रैल को महानंदा मंडल अपने दो सौ कार्यकर्ताओं के साथ फारवर्ड ब्लॉक छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. नूतन पाड़ा में जैसे ही रूपा गांगुली अपने काफिले के साथ पहुंची उसी दौरान महाभारत की द्रौपदी के नाम से मशहूर अपने पसंदीदा अदाकारा की एक झलक पाने और उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ वहां के वासियों में मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें