9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के संपर्क में थे डब्लू, संतोष और पंकज

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शामिल अमन की गिरफ्तारी व टीआइ परेड में आदित्य राज द्वारा पहचान किये जाने को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. जांच अधिकारी अब हत्याकांड के मास्टरमाइंड संतोष सिंह व पंकज सिंह की खोज में जुटे हैं. धनबाद पुलिस यूपी एसटीएफ के संपर्क […]

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शामिल अमन की गिरफ्तारी व टीआइ परेड में आदित्य राज द्वारा पहचान किये जाने को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. जांच अधिकारी अब हत्याकांड के मास्टरमाइंड संतोष सिंह व पंकज सिंह की खोज में जुटे हैं. धनबाद पुलिस यूपी एसटीएफ के संपर्क में है. दोनों के संबंध में अभी तक की जानकारियों के सत्यापन के लिए पुलिस टीम शीघ्र यूपी जायेगी. अनुसंधान आगे बढ़ाने के लिए पंकज की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. बिना उसकी गिरफ्तारी के पुलिस नामजद व षड्यंत्रकारियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य हासिल नहीं कर पायेगी.
वैसे जांच टीम तकनीकी अनुसंधान के सहारे संलिप्त लोगों तक धीरे-धीरे पहुंच रही है. सरायढेला थानेदार सह हत्याकांड के आइओ निरंजन तिवारी अब तक के अनुसंधान को केस डायरी में अंकित करने में लगे हैं. जेल में बंद धनजी व संजय की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने केस डायरी तलब की है. आइओ तीन डेट पर डायरी प्रस्तुत नहीं कर सके हैं. अगली सुनवाई 17 मई को है.
हत्या के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व रंजय हत्याकांड : पुलिस नीरज सिंह की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व रंजय हत्या का प्रतिशोध मान कर चल रही है. अधिकारी हत्या की प्लानिंग सिंह मैंशन में संतोष व पंकज द्वारा रचे जाने, धनजी व संजय के साथ पिंटू की संलिप्तता का दावा कर रहे हैं. अनुसंधान में डब्लू मिश्रा के खिलाफ शूटरों को ठहराने व सिंह मैंशन से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. डब्लू, धनजी व संजय से पूछताछ व परिस्थितिजन्य साक्ष्य व टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर विधायक संजीव सिंह को षड्यंत्रकारी बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें