घटनास्थल पर अब भी पुलिस कर रही है कैंप
Advertisement
रौनक लौटी, दुकान और बाजार खुले बड़ीबाजार
घटनास्थल पर अब भी पुलिस कर रही है कैंप नामजद आरोपी घर छोड़कर हुए फरार चाईबासा : बड़ीबाजार इलाके के ग्वालापट्टी व बरकंदाज टोली में घटी घटना के तीन दिन बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. बुधवार को इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली. ग्वालापट्टी-बरकंदाज टोली मुख्य पथ पर अब पहले […]
नामजद आरोपी घर छोड़कर हुए फरार
चाईबासा : बड़ीबाजार इलाके के ग्वालापट्टी व बरकंदाज टोली में घटी घटना के तीन दिन बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. बुधवार को इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली. ग्वालापट्टी-बरकंदाज टोली मुख्य पथ पर अब पहले की तरह सुचारू रूप से लोगों का आवागमन शुरू हो गया है. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर काम पर जाने लगे हैं. हालांकि अभी भी ग्वालापट्टी व बरकंदाजटोली के लोगों में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप की हुई है.
पुलिस पूरी तरह स्थिति पर निगाह रखे हुए है. वैसे तो स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है. किसी बात की कोई समस्या दोनों मुहल्ले में नहीं दिख रही है. दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोग जहां घटना पर अफसोस जताते हुए पहले की तरह मिलजुल कर रहने की बात कर रहे हैं.
नामजद आरोपी घर छोड़कर हुए फरार :
घटना को लेकर पुलिस द्वारा नामजद किये गये दोनों मोहल्लों के अधिकांश लोग अभी गिरफ्तारी के डर से अपने-अपने घर छोड़कर भागे हुये हैं. चिंताजनक बात यह है कि घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में पूरी तरह से खामोशी छाई हुई है. जहां एक तरफ लोगों में कुछ भया था कि आगे क्या होगा. वहीं उपद्रवियों से निपटने के लिये पुलिस के सख्त रवैये से यह डर में कम होता जा रहा है.
स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन जब तक पूरी तरह शांति व्यवस्था बहाल नहीं होती है तब तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप करती रहेगी.
प्रकाश सोय, डीएसपी हेडक्वार्टर
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला शांत
घटना वाले दिन मौके पर पुलिस के पहुंचने तथा कड़ाई बरतने के कारण कुछ घंटों में मामला शांत करा लिया गया. घटना के दूसरे दिन भी इसकी तपिश महसूस की जा रही थी. लेकिन घटना के तीसरे दिन आम जनजीवन सामान्य दिखा. दुकान बाजार खुले रहे. धारा-144 हटा लिये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. आम दिनों की तरह लोग चहल-पहल करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement