10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-57 पर हादसों में दो मरे

अररिया : एनएच-57 पर दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में अररिया-पूर्णिया जानेवाली एनएच-57 पर कुसियार गांव में पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर शाम एक बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना फारबिसगंज कॉलेज के पास एनएच 57 […]

अररिया : एनएच-57 पर दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में अररिया-पूर्णिया जानेवाली एनएच-57 पर कुसियार गांव में पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर शाम एक बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना फारबिसगंज कॉलेज के पास एनएच 57 पर ही हुई.

जहां ट्रक से हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी.

दुकान बंद कर घर जा रहा था इकबाल : कुसियार गांव के पास एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे टायर मिस्त्री को ठोकर मार दिया. इससे टायर मिस्त्री सड़क पर गिर गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाइक चालक भी बाइक लेकर गिर पड़ा व चोटिल हो गया. उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतक के पुत्र के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 292/17 दर्ज किया गया है. बाइक को जब्त कर लिया गया है. आजम नगर वार्ड संख्या एक निवासी मो इकबाल (55) पिता स्व वसीकुर्रहमान एनएच-57 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास टायर रिपेयरिंग का काम करता था.
मंगलवार की शाम दुकान बंद कर मो इकबाल अपने घर आजमनगर पैदल जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया. इससे वह सड़क पर गिर पड़ा. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. नगर थाना पुलिस ने मो इकबाल व बाइक चालक
एनएच-57 पर…
मो नौशाद पिता रसूल गांव एकंबा थाना जलालगढ़ जिला पूर्णिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मो इकबाल को मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र कामिल हुसैन के आवेदन पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. बाइक चालक मो नौशाद का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बागनगर पंचायत के मुखिया परवेज आलम ने अपने रिश्तेदार भाई के मौत पर शोक व्यक्त किया है. प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार भी लगायी है.
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
फारबिसगंज कॉलेज के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में घटना की सूचना पर अररिया से देर रात पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की. परिजनों द्वारा अनुमंडल अस्पताल में जम कर हंगामा किया गया. फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर फारबिसगंज कॉलेज के पास मंगलवार की रात एक ट्रक व बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत इलाज के दौरान अनुमंडल अस्पताल में हो गयी. मृतक का नाम मो आसिम रउफ पिता अब्दुल रउफ इस्लाम नगर वार्ड संख्या 26 अररिया निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है
कि उक्त युवक दवा व्यवसाय का काम करता था जो मंगलवार की रात अपनी बाइक से कलेक्शन कर जोगबनी से अररिया लौट रहा था. इसी दौरान एक ट्रक से उसकी बाइक टकरा गयी. घटना की सूचना मिलते ही अनि प्रेम बल्लभ मिश्रा, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, आशीष कुमार एवं रोहित कुमार आदि ने गंभीर रूप से घायल उक्त युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. इधर युवक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मृतक के परिजन अररिया से स्थानीय अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से ही उलझ कर जम कर हंगामा शुरू कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया.
वहीं अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मृत युवक के आक्रोशित परिजनों को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री साहा ने बताया कि मृतक के परिजन बोकरा डोरिया थाना सिमराहा निवासी तौकीर अहमद पिता मो मोबिन के फर्द बयान पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही एवं तेज गति से ट्रक चला कर घटना को घटित करने से संबंधित कांड संख्या 318/17 दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष श्री साहा ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है.
कुसियार गांव के पास बाइक सवार ने टायर मिस्त्री को मारी ठोकर, बाइक चालक गिरफ्तार
फारबिसगंज कॉलेज के पास ट्रक ने बाइक सवार दवा व्यवसायी को रौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें