आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के पूरब महथिन माई मंदिर के समीप से गुजरने के दौरान मालगाड़ी में तेज आवाज हुई, जिससे घबराये चालक ने बिहिया स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया. इसको लेकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि बाद में जांच-पड़ताल के बाद सब कुछ ठीक पाकर मालगाड़ी को रवाना […]
आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के पूरब महथिन माई मंदिर के समीप से गुजरने के दौरान मालगाड़ी में तेज आवाज हुई, जिससे घबराये चालक ने बिहिया स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया. इसको लेकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि बाद में जांच-पड़ताल के बाद सब कुछ ठीक पाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया.
घटना बुधवार की है. बताया जाता है कि जैसे ही मालगाड़ी का इंजन महथिन माई मंदिर के समीप से रेल ट्रैक से गुजरा जोर की आवाज गूंज उठी. आवाज निकलते ही ड्राइवर सहम गया और आनन- फानन में उसने मालगाड़ी को रोक दिया. चालक ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद बिहिया स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया गया. इस मामले की जांच-पड़ताल की गयी और उसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया.
इस घटना के कारण लगभग 15 मिनट तक मालगाड़ी को बिहिया स्टेशन पर खड़ा रखा गया. इधर जीआरपी ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा पटरी पर गिट्टी रख दी गयी थी. इसके कारण तेज आवाज हुआ है. ड्राइवर की चालाकी से हादसा टल गया. इधर महथिन माई मंदिर के समीप जोर की आवाज होने से आस- पास के लोग भी काफी आश्चर्य में पड़ गये थे और कई लोग वहां पहुंच भी गये थे.
बिहिया स्टेशन के पूरब महथिन माई मंदिर के समीप हुई घटना
असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे पटरी पर रख दिया गया था पत्थर
बिहिया स्टेशन पर 15 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी