14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी ऑटो मालिक की मौत पर सड़क जाम

मीनापुर : ल्की गांव में तीन मई की शाम ट्रक की ठोकर से जख्मी आटो मालिक रामसूरत राय (55) की मौत बुधवार की सुबह शहर के प्रसाद हॉस्पीटल में हो गयी. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत झोझा गांव निवासी रामसूरत का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. शव व क्षतिग्रस्त टेंपो […]

मीनापुर : ल्की गांव में तीन मई की शाम ट्रक की ठोकर से जख्मी आटो मालिक रामसूरत राय (55) की मौत बुधवार की सुबह शहर के प्रसाद हॉस्पीटल में हो गयी. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत झोझा गांव निवासी रामसूरत का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. शव व क्षतिग्रस्त टेंपो को सड़क पर रख मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिये जाम कर दिया. वे मुआवजा देने व कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

शाम करीब चार बजे लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. उनका कहना था कि स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. प्राथमिकी भी हो गयी लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी. बाद में स्थानीय मुखिया चंदेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन आदि लोगो के समझाने-बुझाने पर शाम पांच बजे जाम समाप्त हुआ. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा से मोबाइल पर बात कर मुखिया ने मृतक के आश्रित को परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार व कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. मालूम हो कि रामसूरत राय पलंग खरीदने मिल्की गांव तीन मई काे आये थे.
चालक ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी. टेंपो में मालिक रामसूरत राय व उनके भाई बैठकर बातें कर रहे थे.इतने में मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने टेंपो में ठोकर मार दी थी. विधायक मुन्ना यादव ने भी जामस्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
सीतामढ़ी का किशोर जख्मी.औराई. एनएच 77 पर जनार चौक पर बुधवार की रात नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में किशोर जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच भेज दिया. जख्मी की पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना के इब्राहिमपुर निवासी सुखल पासवान के पुत्र के रूप में की गयी. वह संबंधी के यहां शादी में जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें