बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में शराब के लिए तीन तलाक कहने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और अवैध रूप से शराब खरीदने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होती है. जानकारी के मुताबिक जिले में एक शराबी पति ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. पत्नी ने जब देने से इनकार किया, तो पहले उसकी जमकर पिटायी की, उसके बाद तीन बार तलाक,तलाक और तलाक बोलकर उससे अपना नाता तोड़ लिया.
घटना के बाद स्थानीय वीरपुर थाने की पुलिस ने नशेड़ी पुलिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मामला वीरपुर पश्चिमी के पंचायत की रहने वाली रुबेदा खातून का पति मोहम्मद शकील शराबी है. वह लगातार शराब पीने के लिए मारपीट करते रहता है. दोनों ने 22 साल पहले निकाह किया था. मंगलवार को उसने दोबारा पैसे की मांग की, नहीं देने पर तलाक देकर चला गया. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस शराबी पति पर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-
तीन तलाक पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने फिर की टिप्पणी, कहा- संविधान से ऊपर नहीं कोई भी पर्सनल लॉ