रांची: प्रख्यात गायिका शारदा सिन्हा भोजपुरी की पहली शॉर्ट फिल्म ‘ललका गुलाब’ की तारीफ की है. फिल्म का निर्देशन अमित मिश्र ने किया है. दादा और पोते के प्यार भरे रिश्ते के बीच बुनी गई यह कहानी दर्शकों को आकर्षित कर रही है और खूब तारीफें बटोर रही है. फिल्म 28 अप्रैल को यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन रिलीज की गई थी. फिल्म की अवधि मात्र 15 मिनट की है. दादा-पोते के अनूठे और ममतामयी रिश्ते पर आधारित है जो थोड़े से समय में गंभीर और दिल को छू जानेवाली कहानी कहती है. यह भोजपुरी सिनेमा की एक और नयी शुरुआत है.
शारदा सिन्हा ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा,’ कभी कभी विलंभ होने से भी कुछ अच्छा हो जाता है. आज कोलकाता की उड़ान में विलंभ हुआ तो समय मिल गया वो सब करने का जो व्यस्तता के कारण नही कर पा रही थी उनमे से सबसे ज़रूरी था बहुचर्चित फ़िल्म ललका गुलाब को देखना. और सच मुच आखर के यूट्यूब चैनल पर ललका गुलाब देख कर आत्मिक तृप्ति मिली कि अब हमारे युवा सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं खास कर भोजपुरी सिनेमा के संदर्भ में. आप भी ज़रूर देखे, सराहे, आ आपन लोग सब के प्रोत्साहित करीं जा.’
शारदा सिन्हा ने फिल्म का लिंक भी शेयर किया है. शारदा सिन्हा प्रसिद्ध लोकगायिका हैं. भोजपुरी, मैथिली, वज्जिका व हिंदी में उन्होंने अनेकों गीत गाये हैं. दुल्हिन, पीरितिया, मेंहदी जैसे उनके कैसेट खूब बिके. उन्होंने मैंने प्यार किया व हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों के लिए भी गीत गाये. बिहार, उत्तरप्रदेश व झारखंड में तो हर घर में उनका नाम जान-पहचाना है और लोगों के बीच उनके गाने बेहद लोकप्रिय हैं.
फिल्म की रिलीज से पहले अमित मिश्र ने अपने एक बयान में कहा था कि दर्शको के बीच अच्छी कंटेंट वाली और साफ सुथरी फिल्में लाकर भोजपुरी फिल्मों की छवि सुधारना हमारा उद्देश्य है. इस दिशा में ‘ललका गुलाब’ हमारा एक छोटा सा प्रयास है. उन्हें पूरा विश्वास है कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी.