17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसेवा के कार्यों में कोताही ना बरतें

संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण में बेहतर करने वाली एएनएम पुरस्कृत घाटशिला : घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ श्याम कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक कर वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर सीएस ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी जनसेवा में कोताही ना बरतें. जो […]

संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण में बेहतर करने वाली एएनएम पुरस्कृत
घाटशिला : घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ श्याम कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक कर वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर सीएस ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी जनसेवा में कोताही ना बरतें. जो समस्याएं हैं बतायें. ताकि समाधान किया जा सके. बैठक में वर्ष 2016-2017 में मलेरिया, लेप्रोसी, संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गयी.
वर्ष 2016-17 में खराब प्रदर्शन करने वाले एएनएम, सहिया साथी, बीटीएम और स्वास्थ्य कर्मियों से बेहतर कार्य करने की अपील की गयी, ताकि वे भी पुरस्कृत किये जा सकें. मौके पर संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण के लिए पुनगोड़ा की एएनएम सिसिलिया मुर्मू, खड़िया कॉलोनी की एएनएम नमीता साव, सालबनी की संगीता महतो, हेंदलजुड़ी की जयश्री सवैया, काड़ाडुबा की चंपावती पाल को सिविल सर्जन ने पुरस्कृत किया.
बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निर्मल कुमार दास, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, मेडिकल पदाधिकारियों में डॉ नीलम टोप्पो, अंकुर सिन्हा, डॉ एसके झा, डॉ बीबी टोपनो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मयंक सिंह, एएनएम, सहिया साथी, बीटीएम समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि वर्ष 2017-18 में मलेरिया, एनिमिया, खसरा समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें