20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास नगर निगम बना रहा बोकारो में पार्क

बोकारो: चास नगर निगम निगम आज कल पार्क बनाने में काफी रुचि ले रहा है. आलम यह है कि निगम क्षेत्र के बाहर बोकारो इस्पात नगर में भी पार्क का निर्माण कर रहा है. समाहरणालय के समक्ष और एनएच 32 व गरगा नदी के किनारे पार्क निर्माणाधीन है. फिलहाल कुछ कारणों से कार्य बंद करा […]

बोकारो: चास नगर निगम निगम आज कल पार्क बनाने में काफी रुचि ले रहा है. आलम यह है कि निगम क्षेत्र के बाहर बोकारो इस्पात नगर में भी पार्क का निर्माण कर रहा है. समाहरणालय के समक्ष और एनएच 32 व गरगा नदी के किनारे पार्क निर्माणाधीन है.
फिलहाल कुछ कारणों से कार्य बंद करा दिया गया है. लेकिन यहां पार्क बनाने के लिए न तो जिला प्रशासन से भूमि मांगी गयी है और ना ही बीएसएल प्रबंधन से. पार्क बनाने में कितना खर्च हो रहा है, यह भी कोई बता नहीं पा रहा है.
स्वच्छता का दिया जा रहा है हवाला : उक्त दोनों स्थान पर पार्क का निर्माण निगम द्वारा स्वच्छता के लिए उठाया गया कदम बताया जा रहा है. निगम के कर्मियों का कहना है कि पूर्व में उक्त स्थान खाली व गड्ढा था. तब वहां चास का कचड़ा फेंका जा रहा था. इसलिए उक्त स्थान पर मिट्टी भराई कर पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं.
बीएसएल ने कहा : अाधिकारिक जानकारी नहीं : बीएसएल प्रबंधन ने सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में उक्त स्थान पर पार्क बनाये जाने के बारे में अाधिकारिक जानकारी से इंकार किया है. बीएसएल ने कहा कि सरकार को प्रशासनिक भवन (समाहरणालय) सहित अन्य कार्यालय के लिए 30 एकड़ भूमि दी गयी है. एनएच 32 और समाहरणालय के बीच 170 मीटर भूमि बीएसएल के अधीन है. उक्त भूमि का हस्तानांतरण किसी को नहीं किया गया है.
किस मद से खर्च हुई राशि, नहीं मिल रही जानकारी : उक्त स्थानों पर मिट्टी भराई से लेकर चास जाने वाली सड़क की ओर से चहारदिवारी का निर्माण किस मद व किस एजेंसी से हुई है, इस पर कोई बताने को तैयार नहीं है. कहीं कोई आदेश आदि भी नहीं है. निगम के कर्मी बताते हैं कि सर्वेक्षण टीम के आने पूर्व कचड़ा आदि ढंकने के लिए मिट्टी की भराई व पेड़-पौधे लगाये गये थे.
इस कार्य के लिए कोई टेंडर आदि नहीं किया गया है. सर्वेक्षण टीम के आने पूर्व उस स्थान पर मिट्टी आदि की भरायी की गयी थी. भूमि जिला प्रशासन की है या बीएसएल की, यह स्पष्ट जानकारी नहीं है.
कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें