12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मार: घंटेभर की बारिश से शहर जलमग्न, दुकानों में घुसा पानी, बारिश से कहीं राहत, तो कहीं आफत

मुजफ्फरपुर : मंगलवार की सुबह हुई तेज आंधी व बारिश से पूरे शहर में चारों ओर जल जमाव की स्थिति हो गयी. मोतीझील में कई दुकानों में पानी घुस गया. इस कारण कुछ दुकानों में थोड़ा बहुत माल का नुकसान हुआ. मोतीझील, जवाहर लाल रोड, कल्याणी, इस्लामपुर रोड, धर्मशाला चौक आदि जगहों पर घुटनों भर […]

मुजफ्फरपुर : मंगलवार की सुबह हुई तेज आंधी व बारिश से पूरे शहर में चारों ओर जल जमाव की स्थिति हो गयी. मोतीझील में कई दुकानों में पानी घुस गया. इस कारण कुछ दुकानों में थोड़ा बहुत माल का नुकसान हुआ. मोतीझील, जवाहर लाल रोड, कल्याणी, इस्लामपुर रोड, धर्मशाला चौक आदि जगहों पर घुटनों भर पानी जमा हुआ था.
सुबह में इन रास्तों से गुजरने वाले पैदल लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग दुकान के ओट पर चढ़ कर किसी तरह रास्ते को पार किया. वहीं धर्मशाला चौक के पास दो लोग रास्ते का अंदाजा नहीं होने के कारण पानी में गिर पड़े. जिन्हें स्थानीय लोगों ने उठाकर किनारे किया. बारिश होने के कुछ घंटों के बाद शहर के सभी प्रमुख बाजारों से पानी निकल गया.

लेकिन शहर के कई गली मोहल्लों में सड़क नीची होने के कारण वहां जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. वहीं जल जमाव के कारण सड़कों पर पड़ा कूड़ा चारों आेर तैरने लगा जो बाद में नाले में जा गिरा. चंद्रलोक चौक के पास सड़क नीची होने के कारण वहां जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी. शहर के बालूघाट, खादी भंडार, पांडेय गली, चंद्रलोक चौक सहित शहर के नीचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी. एलआइसी कॉलोनी खादी भंडार रोड में लोग बाउंड्री के सहारे आ जा रहे थे. वहीं मोतीझील स्थित पांडेय गली में भी जल जमाव की स्थिति थी. खादी भंडार चौक के पास जल जमाव था. पीएनटी रोड में तेज आंधी के कारण सड़क पर प्रचार के लिए लगा बांस का गेट सड़क पर गिर गया, इस कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा.

उधर, रामबाग महावीर स्थान नूनफर के पास जल जमाव को लेकर लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि यहां हमेशा पानी जमा रहता है. एक दिन थोड़ी देर हुई बारिश में घुटनों पर पानी जमा हो गया. नालों की उड़ाही नहीं होती है इस कारण यह स्थिति बनी हुई है. अगर लगातार बारिश हो जाये तो लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. सड़क नीची होने के कारण हमेशा यहां कीचड़ की स्थिति बनी रहती है. बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें