शोर सुनकर दोनों युवक लड़कियों के साथ मारपीट कर भाग गये. जब घरवाले भी कमरे में पहुंचे तो दोनों बेटियों ने सारी बात बतायी. इसके बाद लड़कियों के परिजनों ने दोनों युवकों के घर पहुंच कर शिकायत की तो वे लोग उल्टे धमकाने लगे आैर गाली गलौज कर भगा दिया. घटना के संबंध में भूली आेपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस जल्द उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी.
Advertisement
भूली में घर में घुस कर दो बहनों से दुष्कर्म का प्रयास
भूली. स्थानीय कॉलोनी में सुबह चार बजे दो युवकों द्वारा घर में घुस कर एक युवती के साथ ज्यादती का प्रयास और उसकी छोटी बहन से छेड़छाड़ आैर विरोध करने पर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. युवक इसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में रहते हैं. पुलिस के घटना की छानबीन कर जाने […]
भूली. स्थानीय कॉलोनी में सुबह चार बजे दो युवकों द्वारा घर में घुस कर एक युवती के साथ ज्यादती का प्रयास और उसकी छोटी बहन से छेड़छाड़ आैर विरोध करने पर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. युवक इसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में रहते हैं. पुलिस के घटना की छानबीन कर जाने के बाद युवतियों के दादा, दादी और उसकी बड़ी बहन के साथ भी मारपीट की गयी. इसके बाद पूरा परिवार थाना पहुंचा आैर जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी.
क्या है मामला : लड़कियों के पिता की शिकायत पर भूली थाना में मामला दर्ज किया गया है. लड़कियों के पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि सुबह साढ़े चार बजे जब एक कमरे में उनकी दोनों बेटियां सोयी हुईं थी. इसी दौरान पास के ही रहने वाले दो युवक राहुल कुमार और अमरदीप कुमार दरवाजे की छिटखनी हटा कर घर में घुस आये. राहुल उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से छेड़छाड़ करने लगा. बेटी ने शोर मचाया. तब उनकी छोटी बेटी भी उठ शोर मचाने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement