बाजार समिति के अध्यक्ष दीपक भालाेटिया आैर जमशेदपुर चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष माेहन लाल अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार काे कृषिमंत्री रणधीर कुमार के साथ रांची स्थित नेपाल हाउस में काफी देर तक वार्ता हुई, जिसके बाद किराया पांच से कम कर चार रुपये करने का फैसला किया गया. व्यापारी दाे रुपये किराया बढ़ाकर तीन रुपये करने काे तैयार थे. बैठक में मंत्री ने व्यापारियाें से बातचीत कर चार रुपये पर सहमति प्राप्त कर ली. दीपक भालाेिटिया ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि परसुडीह बाजार समिति में व्यापारियाें काे मिलनेवाली सुविधाआें में वृद्धि की जायेगी.
बाजार समिति के 150 से अधिक व्यापारियाें पर इसका सीधा असर पड़ेगा. नेपाल हाउस में जमशेदपुर के अलावा अन्य सभी जिलाें की बाजार समितियाें के किरायाें का निर्धारण किया गया, जिसकाे लेकर पिछले कई दिनाें से जिच चल रही थी. चार रुपये का किराया एक अप्रैल 2017 से लागू हाेगा. बकाया दाे रुपये की दर से वसूला जायेगा.