22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून को सिंदरी उर्वरक कारखाना की निविदा

सिंदरी: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के प्रबंधक ओपी कुशवाहा का डेपुटेशन सिंदरी किया गया है. श्री कुशवाहा एफसीआइएल की सिंदरी यूनिट के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में बैठेंगे. यह जानकारी पीडीआइएल सिंदरी के महाप्रबंधक एके सिंह एवं एफसीआइएल सिंदरी के प्रभारी देवदास अधिकारी ने मंगलवार को दी. इधर, बंद सिंदरी एफसीआइ, गोरखपुर तथा […]

सिंदरी: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के प्रबंधक ओपी कुशवाहा का डेपुटेशन सिंदरी किया गया है. श्री कुशवाहा एफसीआइएल की सिंदरी यूनिट के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में बैठेंगे. यह जानकारी पीडीआइएल सिंदरी के महाप्रबंधक एके सिंह एवं एफसीआइएल सिंदरी के प्रभारी देवदास अधिकारी ने मंगलवार को दी. इधर, बंद सिंदरी एफसीआइ, गोरखपुर तथा एचएफसीएल बरौनी में उर्वरक संयंत्रों के निर्माण के लिए हर्ल 15 जून को एक साथ निविदा करेगा. निविदा की पूर्व घोषित तिथि में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है.

पूर्व में निविदा की घोषित तिथि गोरखपुर उर्वरक संयंत्र के लिए 10 मई, सिंदरी के लिए 20 मई तथा बरौनी के लिए 30 मई निर्धारित थी. 15 जून को तीनों संयंत्रों के लिए होने वाली निविदा में जापान की टोयो इंजीनियरिंग, जर्मन की थाइसेन क्रुक और फ्रांस की टेक्निप कंपनी भाग लेंगी.

हर संयंत्र पर करीब 6000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. हर्ल के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने दूरभाष पर निविदा की तिथि में परिवर्तन की बाबत कहा कि दो दिनों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें