पूर्व में निविदा की घोषित तिथि गोरखपुर उर्वरक संयंत्र के लिए 10 मई, सिंदरी के लिए 20 मई तथा बरौनी के लिए 30 मई निर्धारित थी. 15 जून को तीनों संयंत्रों के लिए होने वाली निविदा में जापान की टोयो इंजीनियरिंग, जर्मन की थाइसेन क्रुक और फ्रांस की टेक्निप कंपनी भाग लेंगी.
हर संयंत्र पर करीब 6000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. हर्ल के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने दूरभाष पर निविदा की तिथि में परिवर्तन की बाबत कहा कि दो दिनों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.