बानो : बाइक और बोलेरो के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की रात बानो थाना क्षेत्र के साहुबेड़ा में घटी. मृत बाइक सवार दोनों युवक जगदीश सिंह (25 वर्ष) और कामश्वेर सिंह रायकेरा ओहदार टोली के रहनेवाले थे.
जानकारी के अनुसार, बानो से मनोहरपुर जा रही बोलेरो से साहुबेड़ा मुखिया मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रही बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने बोलेरो व बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप गया.