Advertisement
पानी बचायें, नहीं तो पछतायेंगे
गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में मंगलवार को जल बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमएनएफ मुकुंद नायक फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट प्रोग्राम को-आॅर्डिनेटर निशा भगत ने की. कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति के साथ-साथ जल बचाने का आह्वान किया गया. मिशन ब्लू के पद्मश्री सिमोन […]
गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में मंगलवार को जल बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमएनएफ मुकुंद नायक फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट प्रोग्राम को-आॅर्डिनेटर निशा भगत ने की. कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति के साथ-साथ जल बचाने का आह्वान किया गया.
मिशन ब्लू के पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि इसी तरह लोग जंगल, पेड़ व पौधों को काटते रहे, तो वह दिन दूर नहीं, जब सिर्फ ऊंची- ऊंची इमारत ही रह जायेगी. लोग कुआं, तालाब को भूलते जा रहे हैं.
ऐसे में जल की समस्या बढ़ती ही जा रही है. अगर हम अभी पानी नहीं बचायेंगे, तो बाद में पश्चापात करने के अलावा कुछ नहीं रहेगा. एमएनएफ के अध्यक्ष नंदलाल नायक ने कहा कि वर्तमान समय में लोग अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. लोग अपनी जिंदगी संवारने में गांव एवं अखरा परंपरा को भूलते जा रहे हैं. जरूरत है, हम सभी युवाओं को अपनी संस्कृति, लोक संगीत, नृत्य व अखड़ा को बचाने की.
कार्यक्रम में छात्रों से आह्वान किया गया कि जल है, तो कल है. जल ही जीवन है, इसे बचाना है. इससे पहले स्टेट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर निशा भगत ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया. स्वागत भाषण फादर फादर इरेनसियुस मिंज ने दिया. कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने लोक नृत्य व गीत के माध्यम से जल, जंगल बचाने का संदेश दिया. मौके पर पंकज लालू व सुदामा सहित छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement