15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JVM विधायक प्रदीप यादव दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट

संवाददाता, दुमका पोड़ैयाहाट से जेवीएम (झारखंड विकास मोरचा) विधायक प्रदीप यादव को मंगलवार की देर रात गोडडा के मंडल कारा से एंबुलेंस से भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दुमका सेंट्रल जेल लाया गया. यादव को एंबुलेंस में यहां लाया गया. रात के करीब पौने दस बजे वे सेट्रल जेल पहुंचे. एंबुलेंस के आगे पीछे सुरक्षाबलों के […]

संवाददाता, दुमका

पोड़ैयाहाट से जेवीएम (झारखंड विकास मोरचा) विधायक प्रदीप यादव को मंगलवार की देर रात गोडडा के मंडल कारा से एंबुलेंस से भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दुमका सेंट्रल जेल लाया गया. यादव को एंबुलेंस में यहां लाया गया. रात के करीब पौने दस बजे वे सेट्रल जेल पहुंचे. एंबुलेंस के आगे पीछे सुरक्षाबलों के वाहन चल रहे थे.

प्रदीप यादव के आगमन को लेकर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व मो कबीर जेल गेट के सामने डटे हुए थे.

उल्लेखनीय है कि अडाणी पावर प्लांट को लेकर 6 मार्च को हुई जन सुनवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा पुलिस पर पथराव करने को लेकर गोड्डा के मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी संख्या 37/17 दर्ज हुई थी, जिसमें श्री यादव आरोपित हैं. उन्हें गायघाट से गिरफ्तार किया गया था, जब वे अडाणी के पावर प्लांट के खिलाफ ही अनशन पर थे.

स्‍पेशल वार्ड में रखे जायेंगे प्रदीप

दुमका सेंट्रल जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप यादव को जेल के अंदर स्पेशल वार्ड में रखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि इसी सेंट्रल जेल में अभी पूर्व कृषिमंत्री योंगेंद्र साव भी बंद हैं. उन्हें हजारीबाग जेल से यहां शिफ्ट किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें