16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सएेप का स्टेटस फीचर है नापसंद, ताे ऐसे सेट करें पुराना टेक्स्ट स्टेटस

नयी दिल्ली : तमाम तरह के इंस्टेंट मैसेजिंग एेप्स के बीच दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके व्हाट्सएेप ने इस साल अपने आठवें जन्मदिन पर यूजर्स को तोहफा देते हुए नये स्टेटस फीचर को लांच किया था. इस नये स्टेटस फीचर के तहत यूजर्स वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते हैं. लेकिन, […]

नयी दिल्ली : तमाम तरह के इंस्टेंट मैसेजिंग एेप्स के बीच दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके व्हाट्सएेप ने इस साल अपने आठवें जन्मदिन पर यूजर्स को तोहफा देते हुए नये स्टेटस फीचर को लांच किया था.

इस नये स्टेटस फीचर के तहत यूजर्स वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते हैं. लेकिन, यह फीचर कई यूजर्स को पसंद नहीं आया. ऐसे में एक दिन में ही लोगों ने पुराने टेक्सट स्टेटस फीचर को एक बार फिर जोड़ने की मांग कर डाली. इसके बाद कंपनी ने यूजर्स की मांग को देखते हुए टेक्स्ट स्टेटस फीचर को जोड़ दिया.

WhatsApp पर Video Calling में भारतीय No. 1

व्हाट्सएेप पर टेक्स्ट स्टेटस अपडेट करनेके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले एेप के अंदर जायें.
2. बायीं ओर सबसे ऊपर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
3. सेटिंग में क्लिक करें.
4. इसके बाद प्राेफाइल फोटो और नाम पर टैप करें.
5. अब आपको अकाउंट, चैट, नोटिफिकेशन और मोर का ऑप्शन दिखेगा.
6. इसके बाद स्टेटस मैसेज को लगाने के लिए ‘About and phone number’ सेक्शन पर क्लिक करें.
7. अब पेंसिल शेप आइकन पर क्लिक कर आप अपना स्टेटस लिख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें