13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Pixel और Pixel XL पर मिल रहा है 13,000 रुपये का कैशबैक

नयी दिल्ली :हाइ-एंड फोन के शौकीन लोगों के लिए गूगल पिक्सल खरीदने का सुनहरा मौका है. गूगल ने अपने पिक्सल फ्लैगशिप के तहत पेश Google Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट का एलान किया है. गूगल के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 13,000 रुपये के कैशबैंक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. यह ऑफर ऑनलाइन […]

नयी दिल्ली :हाइ-एंड फोन के शौकीन लोगों के लिए गूगल पिक्सल खरीदने का सुनहरा मौका है. गूगल ने अपने पिक्सल फ्लैगशिप के तहत पेश Google Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट का एलान किया है. गूगल के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 13,000 रुपये के कैशबैंक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं.

यह ऑफर ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों जगह चल रहा है. सभी बड़े बैंकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. कैशबैक की राशि आपके अकाउंट में 90 दिन के भीतर आ जायेगी.

अमेजन ला रहा है ग्रेट इंडियन सेल, स्मार्टफोन पर 80 प्रतिशत तक छूट

गूगल पिक्सल 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है. 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है. वहीं, पिक्सल एक्सएल का 32 जीबी 67,000 रुपये और 128 जीबी 76,000 रुपये में उपलब्ध है. कैशबैक के बाद पिक्सल एक्सएल 32 जीबी 44,000 रुपये, 128 जीबी 53,000 रुपये व पिक्सल 32 जीबी वेरिएंट 54,000 और 128 जीबी 63,000 रुपये में मिल जायेगा.

बताते चलें कि गूगल ने अपने पिक्सल फ्लैगशिप के तहत Google Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन्स को पिछले साल अक्तूबर में लांच किया था. पिक्सल 5-इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले, 2770 एमएएच पावर वाली फास्ट चार्जिंग बैटरी से लैस है. इसमें 8 एमपी फ्रंट व 12.3 एमपी रियर कैमरा दिया गया है. कैमरे में सोनी की अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें