7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू व नीतीश के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा अपराध और भ्रष्टाचार के पर्याय लालू प्रसाद एवं उनको संरक्षण देने वाले नीतीश कुमार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. मोदी ने कहा कि 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ इतने सबूत हैं कि […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा अपराध और भ्रष्टाचार के पर्याय लालू प्रसाद एवं उनको संरक्षण देने वाले नीतीश कुमार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.
मोदी ने कहा कि 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ इतने सबूत हैं कि बाकी बचे चार मामलों में भी उन्हें निश्चित रूप से सजा होगी. अब अगले 20 वर्षों तक लालू प्रसाद मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ पायेंगें. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद लालू प्रसाद को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष घोषित कर देना चाहिए.
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले में जेल भिजवाने, सजा दिलवाने में भाजपा और नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी एवं ललन सिंह की बड़ी भूमिका रही है. यह बात अलग है कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की गद्दी बचाने के लिए लालू प्रसाद से समझौता कर लिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नीतीश कुमार को सर्वाधिक खुशी होगी. शहाबुद्दीन से मोबाइल पर वार्ता, हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के खुलासे में फंसे लालू प्रसाद अगले 9 माह तक कोर्ट, कचहरी, तारीख, मुकदमों, वकील में फंसे रहने के कारण नीतीश कुमार की सरकार के सामने कोई संकट पैदा नहीं कर पायेंगे.
नीतीश कुमार चारा घोटाले के सजायाफ्ता और माफिया डॉन शहाबुद्दीन को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रखने वाले लालू प्रसाद जैसे लोगों को साथ रखकर नरेंद्र मोदी और भाजपा का मुकाबला नहीं कर पायेंगे. नीतीश कुमार के साथ आने के सवाल पर मोदी ने कहा कि आगे जो परिस्थिति आयेगी, तब देखा जायेगा. केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें