21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

सिलाव : सोमवार की शाम सिलाव थाने के हैदर गंज कड़ाह मसजिद के पास ट्रैक्टर की चपेट में आये साइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद उग्र लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी व चालक की पिटाई कर दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी को […]

सिलाव : सोमवार की शाम सिलाव थाने के हैदर गंज कड़ाह मसजिद के पास ट्रैक्टर की चपेट में आये साइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद उग्र लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी व चालक की पिटाई कर दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी मौके से वापस लौटना पड़ा.

सिलाव थाने की पुलिस को उपद्रवियों ने पथराव कर खदेड़ दिया. इस रोड़ेबाजी में पुलिस जीप के शीशे टूट गये. लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर चालक गाड़ी चलाना सीख रहा था. घटनास्थल पर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा राष्ट्रविरोधी नारे भी लगाये जाने की बात भी प्रकाश में आयी है. हालांकि पुलिस ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाये जाने की बात का खंडन किया है. स्थिति को अनियंत्रित होता देख एसपी कुमार आशीष की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह हैदर गंज निवासी मो शफीक के सात वर्षीय पुत्र मो.मोसाहिद व पांच वर्षीय पुत्र मोसे उक्त स्थान पर साइकिल चला रहे थे.इसी बीच सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से दोनों बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

इस हादसे में घायल बालक की पहचान आमना खातून के नौ वर्षीय पुत्र मो.एजाज के रूप में की गयी है.शव के साथ घटनास्थल पर प्रर्दशन कर रहे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े थे.घटना के संबंध में पूछे जाने पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस गंभीर रूप से जख्मी ट्रैक्टर चालक को लोगों के बीच से सुरक्षित निकाल कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया है.चालक की सुरक्षा को लेकर बल मुहैया कराया गया है.एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी है.

इस संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.एसपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम को पूरे मामले पर नजर रखने को लेकर लगाया गया है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भारी पुलिस बल के साथ अंत्यपरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल लायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें