17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालय के 76 शिक्षकों की सेवा संपुष्ट

रांची: केंद्रीय विश्वविद्यालय के 76 शिक्षकों की सेवा संपुष्ट कर दी गयी है. प्रोवेशनरी के एक वर्ष पूरे होने के बाद इनकी सेवा संपुष्ट कर दी गयी है. इनमें पांच प्रोफेसर, सात एसोसिएट प्रोफेसर अौर 64 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. कुलपति के आदेश से योगदान की तिथि व सेवा संपुष्ट होने की तिथि के साथ […]

रांची: केंद्रीय विश्वविद्यालय के 76 शिक्षकों की सेवा संपुष्ट कर दी गयी है. प्रोवेशनरी के एक वर्ष पूरे होने के बाद इनकी सेवा संपुष्ट कर दी गयी है. इनमें पांच प्रोफेसर, सात एसोसिएट प्रोफेसर अौर 64 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. कुलपति के आदेश से योगदान की तिथि व सेवा संपुष्ट होने की तिथि के साथ अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिन पांच प्रोफेसर की सेवा संपुष्ट की गयी है, उनमें अमरेंद्र नारायण मिश्र, रतन कुमार डे, सारंग मेधेकर, एसके समदर्शी व एसी पांडेय शामिल हैं. इसके अलावा सात एसोसिएट प्रोफेसर में सुचिता सेन चौधरी, अशोक कुमार सरकार, रवींद्रनाथ शर्मा, देवव्रत सिंह, अरुण कुमार पधे, अजय सिंह व मनोज कुमार शामिल हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर में रजनीकांत पांडेय, सीमा ममता मिंज, प्रवीण कुमार शर्मा, राजकिशोर मिश्रा, अनिल कुमार, प्रवीर कुमार पारथी, हिना फिरदौस, अभिजीत घोष, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अर्णव शंकर भट्टाचार्जी, वीरेंद्र भारती, लारेंस कुमार, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रश्मि वर्मा, सुदर्शन यादव, किरण जलेम, अमित कुमार, शिल्पी हेंब्रम, परमवीर सिंह, वाल्टर बेक, संचिता सुचित्रा, संजय गुप्ता, वासुदेव प्रधान, प्रतिभा वारवाडे, अशोक निमेश, नीतेश भाटिया, अर्पणा राज, कोंचक ताशी, तुलसी दास माझी, धर्मेंद्र सिंह, विनीत कुमार अगोटिया, शमशेर आलम, जितेंद्र कुमार, राश्वेत श्रीखंल, विष्णु मोहन झा, कन्हैया लाल, पार्थ सारथी पंजा, सुजीत कुमार चौधरी, राजश्री पाधी, पूर्वी सैकिया, कुलदीप बौध, रंजीत कुमार, जया शाही, दीपिका श्रीवास्तव, सुधांशु शेखर, शाकीर तसनीम, वैंकटा नरेश बुरला, देवेंद्र विश्वाल, टी निशोनिंग कोरेंग, एम रामा कृष्णा, सिमोन वाटरे संगमा, सचिन कुमार, भास्कर सिंह, मयंक रंजन, रणविजय, अर्पणा सिंह व विभूति भूषण विश्वास शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें