21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 हजार 655 परिवारों को मिला गैस कनेक्शन

57 हजार 284 बीपीएल परिवार ने योजना के लिए कराया नामांकन जिले के एसइसीसी लिस्ट में है 2 लाख 6 हजार 633 बीपीएल परिवार 35 प्रतिशत लोगों को मिला कनेक्शन खगड़िया : जिले के 45 हजार 655 बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया गया. कनेक्शन के लिए 57 हजार […]

57 हजार 284 बीपीएल परिवार ने योजना के लिए कराया नामांकन

जिले के एसइसीसी लिस्ट में है 2 लाख 6 हजार 633 बीपीएल परिवार
35 प्रतिशत लोगों को मिला कनेक्शन
खगड़िया : जिले के 45 हजार 655 बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया गया. कनेक्शन के लिए 57 हजार 2 सौ 84 लोगों ने आवेदन किया था. उक्त बातें योजना के जिला नोडल पदाधिकारी मीनू ने प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का एक वर्ष पूरा हो गया है. इसके साथ ही जिले में रसोई गैस उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. वैसे घरों में स्वच्छ ईंधन पहुंचा है जहां कभी गैस पर खाना बनाना एक सपना था. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का एक साल एक मई को पूरा हो चुका है. हालांकि खगड़िया जिले में इस योजना की शुरुआत हुए 10 महीने हुए हैं. दस महीने में जिले में व्यापक उपलब्धि हासिल हुई है.
अब तक जिले के 45 हजार 655 बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया गया है. जिले के एसइसीसी लिस्ट में 2 लाख 6 हजार 633 बीपीएल परिवार हैं. एसइसीसी लिस्ट को सरकार द्वारा निर्गत किया गया है. तीन वर्षों में सभी लोगों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिया जाना है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिये गये उपभोक्ताओं को लाभ मिलने से काफी राहत महसूस कर रहे हैं.
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 35 प्रतिशत बीपीएल परिवार को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है. इसके अलावे सभी लाभार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 165 से अधिक एलपीजी सेफ्टी क्लिनिक एवं दर्जन भर से अधिक नुक्कड़ कर लोगों को जागरूक किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के तीनों तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सभी 13 वितरकों ने इस योजना को सफल बनाने में सक्रिया
भूमिका निभायी.
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक कनेक्शन का वितरण रामसुन्दर इंडेन, सोनम भारत गैस, तिरुपति एचपी परबत्ता, हेमा चक्रधर एपी महेशखूंट, पसराहा इंडेन की उपलब्धि अच्छी रही. मौके पर श्याम सुन्दर इंडेन के प्रोपराइटर कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान, हेमा चक्रधर एचपी गैस के प्रोपराइटर कुन्दन सिंह, तारा गैस एजेंसी केप्रोपराइटर अशोक कुमार, सोनम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर बबीता देवी आदि मौजूद थे. इधर, कुमार भानू ने बताया कि जिनका नाम भारत सरकार द्वारा निर्गत एसइसीसी डाटा में है और उनके पास पहले से किसी सरकारी गैस कंपनी का गैस कनेक्शन नहीं है उन्हें नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें