12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका सड़क का काम

धालभूमगढ़. घटिया सड़क निर्माण कार्य का विरोध धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में एनएच 33 चईरा चौक से महुलीशोल गांव तक बन रही पीसीसी निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ठप कराया. सरोज साव, शंभु उस्ताद, सुबल दास, गुणाधर मंडल, हराधन राणा, गोपेश उस्ताद, विकास मल्लिक, छुटुन मंडल, […]

धालभूमगढ़. घटिया सड़क निर्माण कार्य का विरोध

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में एनएच 33 चईरा चौक से महुलीशोल गांव तक बन रही पीसीसी निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ठप कराया. सरोज साव, शंभु उस्ताद, सुबल दास, गुणाधर मंडल, हराधन राणा, गोपेश उस्ताद, विकास मल्लिक, छुटुन मंडल, सुभाष उस्ताद, बुद्धेश्वर दास ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य घटिया हो रहा है. सड़क बनने के साथ ही टूट रही है. सड़क की जितनी चौड़ाई होनी चाहिए. उससे कम चौड़ाई वाली सड़क बनायी जा रही है.
सड़क की ढलाई में प्राक्कलन के मुताबिक मसाला का उपयोग नहीं किया जा रहा है. ढलाई की मोटाई लगभग चार इंच है. ढलाई के बाद क्यूरिंग नहीं की जा रही है.
मामला दर्ज करने की बात पर भड़के ग्रामीण : सअनि ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने उनसे कहा कि जब तक निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं होता है. ग्रामीण विरोध करेंगे तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सअनि द्वारा बार-बार प्राथमिकी दर्ज करने की बात पर ग्रामीण भड़क गये और कहने लगे कि ग्रामीणों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय. ग्रामीण सड़क चौड़ीकरण करने और कनीय अभियंता को योजना स्थल पर आने की मांग कर रहे थे. सूचना के मुताबिक एनएच 33 चईरा चौक से महुलीशोल तक 400 मीटर सड़क निर्माण का ठेका भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. प्राक्कलित राशि लगभग 11 लाख है. योजना अनाबद्ध मद की है. सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है. विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार सिन्हा ने दूरभाष पर बताया कि सड़क पर कम से कम 21 दिन पानी डाला जायेगा, तब सड़क की ढलाई सेट होगी. बोर्ड लगाने के लिए ठेका कंपनी से कहा गया है. छह इंच प्लस की ढलाई हो रही है. भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से मुन्ना सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के मुताबिक हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें