छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के घीवहा में सोमवार की अहले सुबह एक कार के झोंपड़ी में घुस जाने से जख्मी एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अनि डीएन दास, गोपाल ठाकुर
Advertisement
सुपौल : झोंपड़ी में घुसी कार, एक की मौत
छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के घीवहा में सोमवार की अहले सुबह एक कार के झोंपड़ी में घुस जाने से जख्मी एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष राजीव […]
सुपौल : झोंपड़ी में…
सअनि संजय कुमार आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया गया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास आरंभ हुआ. लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बाद में सामाजिक स्तर से मामले का निबटारा कर दिया गया.
बरात से लौट रही थी कार
अहले सुबह करीब तीन बजे बरात से लौट रही एक अनियंत्रित कार एसएच-91 किनारे झोंपड़ी में घुस गयी. घटना में कार ने घर के अंदर सो रहे रामदेव यादव (55) को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने घायल को उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भरती कराया. लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बाबत थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि दुर्घटना के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई में मृतक के परिजन सहयोग नहीं कर रहे हैं. बावजूद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया गजेंद्र कुमार राम, पूर्व मुखिया अनुरंजन प्रसाद यादव, उदित नारायण यादव, विजय प्रकाश यादव, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, डहरिया मुखिया पंकज कुमार यादव, स्थानीय सरपंच ब्रह्मदेव पासवान आदि मौजूद थे.
छातापुर के घीवहा की घटना
आक्रोशितों ने एसएच-91 को जाम कर किया आवागमन बाधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement