भभुआ शहर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई के होमगार्ड जवानों ने हड़ताल के 59वें दिन सोमवार को शहर के चौक चौराहों पर भिक्षाटन किया. होमगार्ड जवानों ने भिक्षाटन कार्यक्रम के दौरान बताया कि समान काम के बदले समान वेतन को लेकर जिले के होमगार्ड जवानों ने विभागीय काम बंद कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था. हड़ताल के क्रम में पांच अप्रैल को होमगार्ड जवानों के प्रदेश नेतृत्व ने राज्यपाल के आश्वासन पर हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया
लेकिन, होमगार्ड जवानों के काम पर वापस लौटने के निर्णय के बाद सरकार व विभाग द्वारा सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी बंद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया और उक्त मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिससे होमगार्ड जवान पुन: हड़ताल पर चले गये. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर वशिष्ठ पाल, केदार नाथ राम, जवाहर लाल सिंह, मोती खरवार, लाल बाबू यादव, श्री पति सिंह, हरि नारायण उपाध्याय, चंद्रदेव सिंह, केदार पासवान, जवाहर सिंह सहित बहुत से होमगार्ड जवान मौजूद थे.