9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मई को हुए हादसे की कहानी दुहरा गया विश्वनाथपुर हादसा

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क के विश्वनाथपुर में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे की तस्वीर कुछ हद तक इसी सड़क के मुरादपुर में दो मई को हुए सड़क हादसे जैसी रहीं है. 2 मई को बरातियों से भरी बलराम नामक बस के पलटने से 39 लोग जख्मी हुए थे. […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क के विश्वनाथपुर में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे की तस्वीर कुछ हद तक इसी सड़क के मुरादपुर में दो मई को हुए सड़क हादसे जैसी रहीं है. 2 मई को बरातियों से भरी बलराम नामक बस के पलटने से 39 लोग जख्मी हुए थे. उस वक्त भी बस बिजली के पोल से टकराकर खायी में गिर गयी थी. हादसे की वहीं तस्वीर सोमवार की सुबह विश्वनाथपुर में दिखी.

बैंड पार्टी सदस्यों की पिकअप वैन बिजली के पोल को तोड़ते हुए सड़क से नीचे पलट गयी. जिससे हुए हादसे में विकास राम नामक किशोर की मौत हो गयी. जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. मुरादपुर में हुए हादसे के वक्त भी बिजली नहीं थी. वहीं विश्वनाथपुर हादसे के वक्त भी बिजली कटी थी. जिस वक्त वैन बिजली के पोल से टकरायी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बंद थी. अगर विद्युत आपूर्ति जारी रहीं होती तो निश्चित रूप से बिजली तार के संपर्क में आने के बाद न केवल वैन धूं-धूं कर जलती, बल्कि पिकअप में सवार लोग भी जिंदा जल कर मौत के शिकार बनते.

आठ मई : एनएच 77 के विश्वनाथपुर में पिकअप वैन पलटने से एक की मौत, एक दर्जन जख्मी.
छह मई : सीतामढी-सुरसंड एनएच 77 के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोआरी गांव के समीप तेज रफ्तार बस की ठोकर से स्कूटी चालक सहियारा थाना के धुमहा निवासी शत्रुध्न दास की मौत, स्कूटी पर सवार राजेश कुमार जख्मी.
चार मई : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के प्रेमनगर के पास पिकअप वैन की ठोकर से शिवहर जिला के धनकौल गांव निवासी टिंकू सहनी के पुत्र आदित्य कुमार, 9 वर्ष की मौत.
दो मई : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क के मुरादपुर में बारातियों से भरी बस पलटने से 39 लोग जख्मी.
दो मई : सहियारा थाना के कोदरकट मोड़ के पास टेंपों की ठोकर से बथनाहा थाने के लछुआ निवासी स्व चंदेश्वर प्रसाद की पत्नी नीलम देवी उर्फ लीलावती देवी (50 वर्ष) की मौत.
दो मई : एनएच 77 के बथनाहा थाना अंतर्गत घोघराहा में पिकअप वैन व टेंपों की सीधी टक्कर में रीगा थाना के बुलाकीपुर निवासी स्व राम पदारथ दास के पुत्र राम स्नेही दास (40 वर्ष) की मौत हो गयी. छह लोग जख्मी.
एक मई : नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर- पुपरी पथ में यदुपट्टी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचल कर यदुपट्टी निवासी मंगल साह (50 वर्ष) की मौत.
24 अप्रैल : मेजरगंज- बसबिट्टा पथ के विश्वनाथपुर गांव स्थित हरसकरी पुल के पास बरातियों से भरी एक बस के 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने के चलते हुये हादसे में एक दर्जन लोग झुलसे.
21 अप्रैल : सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के शिवहर जिलांतर्गत डुब्बा घाट पुल के पास टेंपो की ठोकर से शिवहर जिले के पिपराही थाना के देकुली धर्मपुर निवासी रामहित सहनी के 45 वर्षीय पुत्र बदरी सहनी की मौत.
20 अप्रैल : परिहार थाना के पिपरा विशनपुर में बाराती गाड़ी से कुचल कर एक दस वर्षीय मासूम की मौत.
16 अप्रैल : मेजरगंज के रामपत पकड़ी गांव के पास ट्रैक्टर से कुचल कर डुमरी खुर्द गांव निवासी मिश्रीलाल साह की पत्नी रीता देवी (28 वर्ष) की मौत.
14 अप्रैल: एनएच 77 के गयघट के पास कैदी वैन व ट्रक की टक्कर में सात पुलिसकर्मी व एक बंदी समेत आठ की मौत हुई थी. बाद में एक और पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत.
13 अप्रैल : सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 के चिलरा मोड़ के पास बाइक की ठोकर से ममता कुमारी नामक 14 वर्षीया किशोरी की मौत, हादसे में पांच अन्य जख्मी.
12 अप्रैल : एनएच 77 के प्रेमनगर कांटा पुल के पास सीतामढ़ी से बरौनी जा रहे एक तेल वाहक टैंकर के पलटने से चालक हुसैना निवासी राजेंद्र राय की मौत हो गयी थी.
12 अप्रैल: पुपरी में ट्रक की ठोकर से चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड छह निवासी मुसाफिर पूर्वे की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें