19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

आक्रोश . सामंती प्रवृत्ति के खिलाफ गरीब गोलबंद हों जगदीशपुर : एसडीओ के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. एसडीओ पर दुर्व्यवहार व मारपीट करने के आरोप को लेकर माले ने अनुमंडल कार्यालय तथा जगदीशपुर एएसपी के समक्ष भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के […]

आक्रोश . सामंती प्रवृत्ति के खिलाफ गरीब गोलबंद हों

जगदीशपुर : एसडीओ के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. एसडीओ पर दुर्व्यवहार व मारपीट करने के आरोप को लेकर माले ने अनुमंडल कार्यालय तथा जगदीशपुर एएसपी के समक्ष भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. इसके बाद माले के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय में धरना भी दिया.
धरना को संबोधित करते हुए माले जिला कमेटी सदस्य व पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने कहा कि हमें सत्ता की सामंती प्रवृत्ति के खिलाफ गरीबों को गोलबंद करने की जरूरत है.
गरीबों की चट्टानी एकता ही निरंकुश प्रशासन को झुका सकता है. उन्होंने सामंती सोच रखनेवाले पदाधिकारी की अविलंब बरखास्तगी की मांग की है. धरना को संबोधित करते हुए माले राज्य कमेटी सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा की भाकपा माले गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी.
मांगों से संबंधित मांग पत्र एएसपी की अनुपस्थिति में नगर इंस्पेक्टर को सौंपा गया. धरना को ऐपवा जिला सचिव इंदु सिंह, प्रखंड सचिव विशुन ठाकुर, नगर सचिव गणेश कुशवाहा, माले के युवा नेता पप्पू सिंह, किसान नेता विनोद कुशवाहा, उमेश यादव, नंदजी यादव, हरे राम राम, दीनानाथ यादव, मुरी देवी, उमेंद्र कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. माले के द्वारा एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने और गरीबों को उनका हक देने सहित कई मांगों को रखा गया.
पीलापुर गांव में दूल्हे की हुई हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग : धरना व प्रदर्शन कर रहे माले के कार्यकर्ताओं ने पीलापुर गांव में छह मई को दूल्हा बन कर गये उत्तरदाहा के सुधीर कुमार की हत्या की निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी- से- कड़ी सजा देने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें