बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के वाटिका चौक पर रविवार रात में तेज गति से जा रही अनियंत्रित मारुति कार, टेंपो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में जिला पार्षद मो सिकंदर के भाई सहित लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बरौनी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से जख्मी जिला पार्षद के भाई आजाद अंसारी उर्फ बबलू को बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय के एलेक्सिया अस्पताल में गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज चल रहा है.
फुलबड़िया के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि किसी शादी समारोह में शिरकत करने के बाद जिला पार्षद का भाई वाटिका चौक पर सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों गाड़ी टकराकर बाइक को रौंदते हुए सड़क के किनारे खड़े जिला पार्षद के भाई सहित कई लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना में आजाद अंसारी उर्फ बबलू, नीरज कुमार मिश्रा, पिंटू कुमार, आशीष कुमार, टीपू सुल्तान सहित टेंपो पर सवार कुछ लोगों को भी चोटें लगी है.
घटना के उपरांत कार और टेंपो का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रसत मारुति कार, टेंपो और बाइक को बरामद कर लिया है. सड़क दुर्घटना में जख्मी जिला पार्षद के भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर रही है. इस हादसे में घायल लोगों के बारे पीड़ित परिवार को जैसे ही सूचना मिली कि परिजनों में कोहराम मच गया.